भारत में बुलडोजर को लेकर खूब विवाद होता रहता है, खासकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तो अपराधियों पर सीधे बुलडोजर कार्रवाई को लेकर खूब चर्चित हो चुकी है। हालांकि अब गलत एड्रेस की वजह एक महिला का घर गिरा दिया गया, ये सब तब हुआ जब महिला घर से बाहर थी। जब वापस आई तो उसका घर तबाह हो चुका था।

अटलांटा की रहने वालीं सुज़ैन हॉजसन कुछ दिनों की छुट्टियों पर शहर से बाहर गई हुई थीं। इसी दौरान उनके घर कुछ लोग बुलडोजर लेकर पहुंच गए और उनका घर तोड़ने लगे। जब सुज़ैन के पड़ोसियों ने इसके बारे में उन्हें जानकारी दी तो सुजैन ने इसे तुरंत रुकवाने के लिए कहा। हालांकि जब सुजैन के पड़ोसी घर तोड़ने से रोकने के लिए पहुंचे तो अधिकारियों ने उनकी एक भी ना सुनी और उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया।

दूसरे के घर पर चला दिया बुलडोजर

इसके बाद सुजैन ने अपने रिश्तेदारों से मदद मांगी और घर पहुँचने के लिए कहा। एक रिश्तेदार ने जब घर तोड़ रहे लोगों से घर तोड़ने का ऑर्डर मांगा तो सच्चाई जान अधिकारी भी सन्न रह गए और बुलडोजर लेकर वहां से भाग गए। दरअसल जब दस्तावेज चेक किए गए तो पता चला कि ये लोग गलत पते पर आ गए हैं। ये वो घर नहीं है, जिसे तोड़ने का आर्डर उन्हें दिया गया था।

दस्तावेज में सामने आए तथ्य को देखने के बाद अधिकारी वहां से चलते बने लेकिन सुजैन का कहना है कि इतना होने के बावजूद घर तोड़ने वाली कंपनी के किसी भी अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया और ना ही इस गलती के लिए माफ़ी मांगी है। सुजैन का कहना है कि मुझे समझ ही नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं? कंपनी वालों का रवैया मुझे और निराश कर रहा है।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घर तोड़ने वाली कंपनी का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जायेगा। सुजैन का कहना है कि मैं तो सारे टैक्स भरती हूं, कानून का पालन करती हूं। समझ ही नहीं आ रहा है कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ? कंपनी वाले मेरी कोई मदद करेंगे या नहीं! उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इस तरह घर तोड़कर कोई माफी तक न मांगे।