असम सीएम बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर लेकर दिए गये बयान की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। पठान फिल्म की स्क्रीनिंग पर गुवाहाटी में हुए विवाद को लेकर जब सीएम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि कौन है शाहरुख खान (Who is Shahrukh Khan)? इसके बाद उन्होंने खुद ट्वीट कर बताया कि शाहरुख खान से उनकी बात हुई है और फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया। अब सीएम हेमंत सरमा ने कहा है कि वह शाहरुख़ खान को नहीं जानते थे, जब उन्होंने अपना परिचय दिया, तब बात हुई।

शाहरुख़ खान को लेकर अब क्या बोले असम सीएम ?

असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma On Shahrukh Khan) ने विवाद पर कहा है कि मैं अपने समय के फिल्मी सितारों को जानता हूं। मैं शाहरुख को नहीं जानता था। उन्होंने एक संदेश भेजकर अपना परिचय दिया और कहा कि मैं आप से बात करना चाहता हूं। हमने रात के 2 बजे बात की और मैंने उनसे कहा कि असम में कोई गड़बड़ी फिल्म पठान को लेकर नहीं होगी।

असम सीएम ने कहा- उनक मैसेज पड़ा हुआ है

असम सीएम ने यह भी कहा कि मेरा पास उनका मैसेज पड़ा हुआ है, उन्होंने मुझे मैसेज किया था कि मैं शाहरुख़ खान हूं और आपसे बात करना चाहता हूं। मैं जब फ्री हुआ तो उन्हें कॉल करने के लिए कहा तो पठान (Pathaan) को लेकर बात हुई, मैं उनसे कहा कि असम कोई दिक्कत नहीं होगी। मैं तो उनके बारे में इतना ही जानता हूं कि उन्होंने कुछ फिल्म बनाया है। मैं अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को अच्छे से पहचानता हूं।

गुवाहाटी (Guwahati ) में शुरू हुए विवाद पर जब सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा था कि कौन है शाहरुख खान? इसके कुछ घंटे बाद असम सीएम ने ट्वीट कर शाहरुख़ खान को ‘श्री’ से संबोधित करते हुए बातचीत होने की जानकारी दी थी। इसके बाद विपक्ष के नेताओं ने तंज कसते हुए कहा था कि जिसे कुछ घंटे पहले पहचानने से इंकार कर दिया था, अब उसे श्री कहकर संबोधित कर रहे हैं। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम सरमा ने कहा कि मैं उन्हें नहीं जानता था, श्री कहना मेरे ऑफिस की गरिमा को दर्शाता है।

बता दें कि पठान (Pathaan) फिल्म में गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) को लेकर तब विवाद खड़ा हुआ था, जब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) गाने में भगवा रंग की बिकनी पहने हुए नजर आई थीं। इसके बाद से इस फिल्म के बॉयकॉट की मांग हो रही है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने भी फिल्म से सीन को हटाने के लिए कहा था। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को बॉयकॉट करने का अभियान चलाया गया।