ट्विटर पर ट्वीट करना आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व पत्रकार आशुतोष को काफी महंगा पड़ने लगा है। आशुतोष किसी पर ट्वीट करते हैं तो लोग उन्हें आड़े हाथों ले लेते हैं। सोमवार (27/03/2017) को आशुतोष ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र नहीं चाहते कि पंजाब में मंत्रियों की गाड़ी पर रेड लाइट हो। राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों को चुनाव का टिकट नहीं देना चाहते। यह सब केवल आम आदमी पार्टी का प्रभाव है। राजनीति में बदलाव आ रहा है।
आशुतोष के इस ट्वीट पर लोगों ने कमेंट करना शुरु कर दिया है। लोगों का कहना है कि अभी पूरी तरह आप का प्रभाव नहीं पड़ा है क्योंकि अभी कांग्रेस ने राशन कार्ड बनवाना और रायता फैलाना नहीं सीखा है। इस तरह लोगों ने कई कमेंट आशुतोष के इस ट्वीट पर किए हैं। एक ट्विटर यूजर मानस ने कमेंट किया आप का प्रभाव कम पड़े तो ही अच्छा है, कहीं ये लोग भी राशन कार्ड न बनाने लगे फिर इन्हें भी आप की तरह अंडा मिलेगा। इसके बाद दिनेश बिष्ट नाम के यूजर ने ट्वीट कर आप पर निशाना साधते हुए कहा आप की तरह न तो राशनकार्ड बनवाते हैं और न ही किसी की फर्जी डिग्री है, मुख्यमंत्री शून्य जिम्मेदारी वाले नहीं बनते और न ही दिल्ली की जनता के पैसे से देश में अपनी नेतागिरी चमकाते।
आप इम्पैक्ट कम पड़े तो ही अच्छा है कही ये लोग भी राशन कार्ड न बनाने लगे फिर इन्हें भी आप की तरह अंडा मिलेगा ☺☺
— शांतिप्रिय (@PissfullCo) March 27, 2017
लेकिन राशनकार्ड नही बनाते फर्जी डिग्री नही,CM 0 जिम्मेदारी वाले नही बनते,दिल्लीवालो के पैसे से देश में अपनी नेतागिरी नही चमकाते
— Dinesh Singh (@dineshsingh1987) March 27, 2017
इसके बाद सारंग चौधरी नाम के यूजर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, लेकिन आपके केजरीवाल ने तो सारी वीआईपी सुविधाएं ली हुई हैं, इसपर आप क्या कहना चाहेंगे। इसके बाद अमित भारती नाम के व्यक्ति ने लिखा राशन कार्ड बनाने और रायता फैलाने की कला में आप लोगों का कोई जबाब नहीं, ये इस कला को अब छुपा के रखे हैं आप इसको सिखाओ और एमसीडी जीतो।
But your Kejri still uses all the VIP facilities. What about that???
— Sarang Chaudhari (@SarangGiggles) March 27, 2017
राशन कार्ड बनाने और रायता फैलाने की कला में आप लोगों का कोई जबाब नहीं ये इस कला को अब छुपा के रखे हैं आप इसको सिखाओ और mcd जीतो
— AMIT BHARTI (मोदी का परिवार) (@amit_critic) March 27, 2017
आपको बता दें कि इससे पहले आशुतोष ने मीडिया पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी को लाइव कवरेज देने को लेकर सवाल उठाए थे। आशुतोष ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘अमेरिका में प्रेस/टीवी ट्रम्प से लड़ रहें हैं, यहां मोदी को सब लाइव दिखाते हैं चाहे खबर हो या ना हो? वाह रे टीवी के संपादक? जाने क्या मजबूरी है?’ इसके बाद कई टि्वटर यूजर्स ने उनकी चुटकी ली। सौरव सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘प्रेस वाले या तो अच्छा काम दिखाते या बुरा! अच्छा काम तो AAP से होगा नहीं। चलो कोई राशन कार्ड की CD ही जारी कर दो, आप भी आ जाओगे TV पर।’
गौरतलब है कि पिछले साल 3 सितंबर को आप नेता और पूर्व मंत्री संदीप कुमार की आपत्तिजनक स्थिती वाली एक सीडी सामने आई थी। जिसमें उन्हें एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा गया था। इसके बाद संदीप कुमार को आम आदमी पार्टी ने बर्खास्त कर दिया था। इसी बीच संदीप कुमार ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने उस महिला के साथ कुछ गलत नहीं किया है। वह महिला मेरे पास राशन कार्ड बनवाने के लिए आती थी।