दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने नोटों पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की तो सियासी चर्चा गर्म हो गई। इस विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान AIMIM प्रवक्ता सैयद वसीम वकार ने एंकर रुबिका लियाकत से सवाल किया कि क्या नोटों पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर होनी चाहिए। एंकर ने जवाब दिया तो आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तंज कसा।
AIMIM प्रवक्ता ने पूछा ऐसा सवाल
‘एबीपी न्यूज़’ चैनल पर हो रही डिबेट के दौरान AIMIM प्रवक्ता ने एंकर से पूछा कि अरविंद केजरीवाल की मांग सही है या फिर गलत है? इसके जवाब में रुबिका लियाकत ने कहा कि मेरे हिसाब से यह मांग गलत है। यह एक धर्मनिरपेक्ष देश है। इस पर असीम वकार ने पूछा कि क्या और चीजों में धर्मनिरपेक्ष नहीं? एंकर ने कहा कि बाकी मामलों में भी धर्मनिरपेक्ष है।
एंकर ने कही ऐसी बात
एंकर में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि नोट पर किसी भी धर्म के देवी देवताओं की तस्वीर नहीं होनी चाहिए क्योंकि नोट अलग-अलग जगह प्रयोग किए जाते हैं। मैंने तो अपनी बात क्लियर कर दी है लेकिन आप बताइए कि ऐसा होना चाहिए या नहीं? एंकर ने कहा, ‘ आपको तो इंडोनेशिया के कदमों पर चलना है या तो आप बोल दीजिए कि आपको हैदराबाद से अभी कुछ बोलने के लिए कहा नहीं गया है तो आपको समझ में नहीं आ रहा है कि ‘क’ बोलूं या फिर ‘ख’ बोलूं।
संजय सिंह ने कसा तंज
विपिन कुमार पाठक नाम के ट्विटर यूजर ने डिबेट के इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि वाह क्या सीन है, एक और… अरविंद केजरीवाल सर, आप सचमुच में जादूगर हैं। इसी वीडियो पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तंज कसते हुए लिखा कि 3 दिन पहले भारत के तमाम प्रतिष्ठित पत्रकारों को पता चला कि भारत एक ‘धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र’ है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
लोगों के कमेंट्स
अर्चना नौटियाल नाम की एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि कहीं ज्यादा जलेबी बनाने के चक्कर में घनचक्कर मत बन जाना। हिंदू कहीं सूपड़ा ना साफ कर दे। संजय सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – जादूगर आएगा तो कोई नहीं समझ पाएगा। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘इन सबको सेकुलरिज्म की याद दिलाने के लिए अरविंद केजरीवाल जी का दिल से शुक्रिया, बड़े दिनों बाद इन सब को अपना देश धर्मनिरपेक्ष नजर आया है।’