झारखंड के दुमका में एकतरफा प्यार में शाहरुख नाम के एक लड़के ने नाबालिग लड़की को जिंदा जलाकर मार डाला। इस घटना को लेकर हिंदू संगठन सड़कों पर हैं, इसके साथ बीजेपी ने भी हेमंत सोरेन सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए हैं। इस बीच इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

ओवैसी का बयान

असदुद्दीन ओवैसी ने नाबालिग लड़की के साथ हुए अत्याचार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत का गठन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक युवक द्वारा लड़की को जिंदा जलाए जाने की घटना हैवानियत है। ओवैसी ने कहा, ‘ मैं ना केवल इस घटना की निंदा करता हूं बल्कि झारखंड सरकार से इस मामले में सख्ती से निपटने की मांग भी करता हूं। यदि संभव हो तो इस मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष अदालत का गठन किया जाए और आरोपी को कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाए।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

राजीव शुक्ला नाम के एक यूजर ने ओवैसी पर तंज कसते हुए लिखा कि कुछ दिन पहले इन्हीं के पार्टी के कार्यकर्ता हिंदुओं के सर तन से जुदा करने की बात कर रहे थे और आज एक हिंदू बच्ची के मरने पर बयान देने आ गए हैं। पुरुषोत्तम नाम के एक यूजर ने पूछा, ‘उस नौजवान का नाम क्यों नहीं ले रहे हैं ओवैसी साहब, उसका नाम लेने में शर्म आ रही है।’ मलिक साहब नाम के एक यूजर लिखते हैं कि ओवैसी के यही काम उन्हें और नेताओं से अलग बनाते हैं।

प्रमोद गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा कि बयान देने में भी घोटाला, यह बात सामने है कि एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की को जलाया और साहब कह रहे हैं कि एक नौजवान ने जलाया। अगर यही उल्टा हुआ होता तो यह लोग कहते कि एक कट्टरवादी हिंदू ने मुस्लिम लड़की को जला दिया। मधुकर नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आज पहली बार आपको हमने इंसान के रूप में देखा नहीं तो आप भी हमेशा जाति पाति की ही बात करते रहते थे।’

गुस्से में हैं लोग

इस घटना को लेकर दुमका से रांची तक लोगों में आक्रोश है। सोशल मीडिया पर भी लोग 12वीं की छात्रा के साथ हुई हैवानियत पर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इस मामले में अब सियासत भी तेज हो गई है और दुमका में बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने धारा – 144 लागू कर दी है। इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।