महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले को लेकर राजनैतिक दलों के नेता आमने-सामने हैं। इस मामले पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर तीखा प्रहार कर कहा कि
तुम्हारी औकात नहीं कि मैं तुम्हें जवाब दूं।

अकबरुद्दीन ने दिया यह बयान : औरंगाबाद के दौरे पर पहुंचे ओवैसी के भाई ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग कर रहे राज ठाकरे पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं यहां किसी के बारे में अपना मुंह खराब करने के लिए नहीं आया हूं, हम उन लोगों को जवाब क्यों दें, जो स्वीकार किए जाने के लायक भी नहीं हैं? उन लोगों के बारे में क्या कहें जिन्हें अपने घरों से बेदखल कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मेरा तो एक सांसद है लेकिन तुम तो बेघर हो।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : सुहाना खान नाम की एक यूजर ने ओवैसी के भाई के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि ठीक ही तो बोला है, इसमें गलत क्या है। @EminenSans नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि अरे जरा धीरे बोलो, वरना नस फट जाएगी। तेजस नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया – तुम्हारी ही कमी रह गई थी। इम्तियाज आलम नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि बी टीम एक दूसरे को कैसे ललकारते हैं, लोगों को जनता की परेशानी की कोई फिक्र नहीं है।

@taraun_nagori5 नाम के एक टि्वटर हैंडल से हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया गया – स्पीच देने की स्टाइल। संजीव जैन नाम के एक यूजर लिखते हैं कि बीजेपी और राज ठाकरे की पार्टी देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। इन लोगों को पकड़कर जेल में बंद कर देना चाहिए। नूर हसन ने कमेंट किया कर ऐसे नेताओं को इसी तरह के जवाब की जरूरत है।

राज ठाकरे पर भड़क गए थे असदुद्दीन ओवैसी : महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर के मुद्दे पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी राज ठाकरे पर तीखा प्रहार कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि राज ठाकरे द्वारा दिए जा रहे बयान से सांप्रदायिक हिंसा बढ़ती जाएगी। उन्होंने महाराज की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उनके भाषण पर पुलिस गंभीरता से जांच क्यों नहीं कर रही है।