दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला दिवस की बधाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी के बीच जुबानी जंग लंबे समय से जारी है। केजरीवाल काफी समय से दावा करते आ रहे हैं कि केंद्र सरकार राज्य में उन्हें राजनैतिक और प्रशासनिक रूप से काम नहीं कर देती है। केजरीवाल केंद्र सरकार के फैसलों पर भी उंगली उठाते रहे हैं। आज महिला के दिवस के अवसर पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी से एक अपील करते हुए ऐसे लोगों को सख्त संदेश देने के लिए कहा है जो सोशल मीडिया पर महिलाओं को धमकियां देते हैं।

केजरीवाल ने महिला दिवस पर किए अपने ट्वीट में लिखा- महिला दिवस की सभी को बधाई। इस दिन पर, मैं आदरणीय प्रधानमंत्री से ऐसे लोगों को अनफॉलो (Unfollow) करने की अपील करता हूं जो महिलाओं के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और उन्हें धमकियां देते हैं। साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इससे पहले भी केजरीवाल ने गुरमेहर मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के बाद बीजेपी और एबीवीपी पर अपने सदस्यों को रामजस कॉलेज भेजकर राष्ट्र विरोधी नारे लगवाने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी और एबीवीपी ने अपने लोगों को भेजकर देश विरोधी नारे लगवाए और फिर वहां से फरार हो गए।

गौरतलब है कि रामजस कॉलेज में एबीवीपी और आईसा के बीच हुए विवाद के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा और कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया था। जिसके बाद गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थी। कौर ने इस मामले में दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पुलिस की ओर से उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की गई थी। इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में एलजी अनिल बैजल से मुलाकात करके धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।