दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि उनकी सरकार टॉप स्‍पीड में काम कर रही है। मंगलवार को उन्‍होंने एक ट्वीट में सरकार द्वारा किए गए उद्घाटनों की जानकारी दी। उन्‍होंने लिखा, ”दिल्‍ली सरकार आज टॉप स्‍पीड पर काम कर रही है। आज 10 स्किल सेंटर्स, 1 मोहल्‍ला क्लिनिक, 950 शौचालयों, वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए सेंटर और पार्क का उद्घाटन किया गया।” दिल्‍ली सीएम के इस दावे पर यूजर्स ने हैरानी जताई और केजरीवाल के चुनावी दावों पर चुटकी भी ली। एक ट्रोल अकाउंट ने लिखा, ‘दिल्ली सरकार के काम करने की स्पीड इतनी ज़्यादा है कि इनकी फ़्री वाई-फाई आजकल महाराष्ट्र में भी उपयोग की जा रही है।’ प्रमिला ने लिखा, ‘वाह “मोदी” के जिक्र के बिना साल का पहला ट्वीट? बधाई हो, ऐसे ही कोशिश करते रहिये, धीरे धीरे मोदी जी को भूल जाइएगा।’ हालांकि केजरीवाल ने कुछ घंटे पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी मां से मिलने की फोटो ट्विटर पर डालने को ‘ढिंढोरा पीटना’ करार दिया था।

मोदी के ट्वीट पर केजरीवाल ने कहा था, ”मैं अपनी माँ के साथ रहता हूँ, रोज़ उनका आशीर्वाद लेता हूँ लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता। मैं माँ को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता। हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति कहती है कि आपको अपनी बूढ़ी माँ और धर्मपत्नी को अपने साथ रखना चाहिए। PM आवास बहुत बड़ा है, थोड़ा दिल बड़ा कीजिए।” इन ट्वीट्स के जवाब में यूजर्स ने केजरीवाल को लताड़ लगाई थी। कई यूजर्स ने राजनीति में परिवार को घसीटने को लेकर केजरीवाल को ताने मारे थे।

देखिए केजरीवाल के दावे पर यूजर्स ने क्‍या कहा:

https://twitter.com/I_Atheist_/status/818763398145974273

https://twitter.com/ModifiedNandan1/status/818762755167678464

https://twitter.com/I_am_Singh1/status/818767824831336448

https://twitter.com/ModifiedNandan1/status/818763216960552964

https://twitter.com/AapKaBaap100/status/818771763328876544

https://twitter.com/MishraAnupkumar/status/818764222213525504

आप प्रमुख ने कहा, “हमलोगों ने खासकर दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में महिलाओं के लिए करीब 7000 शौचालय बनवाए हैं। इन इलाकों में महिलाएं बहुत सारी समस्याओं का सामना करती हैं। करीब 945 शौचालय अभी और बनाए जाने हैं।” उन्होंने फरवरी 2015 में सत्ता में आने से पहले आप द्वारा किए गए वादे के मुताबिक मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए तीन-चार वर्षो में पक्के घर बनाने का भरोसा दिया।

दूसरी तरफ, मंगलवार को पंजाब में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बयान ने कई लोगों के कान खड़े कर दिए। मोहाली में एक रैली के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘आपका वोट केजरीवाल के नाम पर होना चाहिए। मान लीजिए कि वो आपके सीएम कैंडिडेट हैं।’