फेसबुक पर वीडियो अपलोड कर खराब खाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। यादव के परिवार का दावा है कि वे गायब हो गए हैं। यादव की पत्नी के भाई विजय ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि परिवार ने बीएसएफ को दो पत्र लिखे हैं, मगर जवाब नहीं मिला। जिसके बाद यादव का परिवार ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका डालकर कहा था कि उन्हें नहीं पता कि यादव कहा हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने ‘लापता’ यादव को ढूंढ़ने संबंधी याचिका पर सुनवाई करने के लिए हामी भर दी है। इस पूरे मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी से जवाब तलब किया है। केजरीवाल ने ट्विटर पर पीएम को संबोधित कर पूछा कि यादव कहा हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ”मोदी जी, तेज़ बहादुर कहां है?”
अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम से इस पर जवाब मांगने को लेकर ट्विटर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने दिल्ली से गायब रहने को लेकर केजरीवाल पर तंज कसे। किरन कुमार ने लिखा, ”शायद आपके पास हो… वैसे दिल्ली दो महीने से अपना सीएम भी ढूंढ रही है। मनजीत ने कहा, ”कभी नजीब कहां है, कभी तेज बहादुर कहां है, अरे दिल्ली वाले पूछ रहे हैं उनका ‘मूर्खमंत्री’ केजरीवाल कहां है।” अनिल ने मजाकिया अंदाज में कहा, ”एक बात सच सच बताना,ये सारे ट्वीट्स आप ही करते हो या किसी को भाड़े पे रखा है? अगर हां, तो वो आपसे भी बड़ा केजरीवाल है!” एक ट्रोल अकाउंट ने तीखे लहजे में कहा, ”मोदी जी की जेब में हे भैया !! जाओ, निकाल लो। वाकई, सरजी, बिलकुल सन्तुलन खो चुके हो आप।”
देखें यूजर्स ने कैसे केजरीवाल पर गुस्सा निकाला:
https://twitter.com/HinduDefense/status/829888682211487744
may be AAPke paas ho…waise Delhi 2months se apna CM bhi dhoondh rahi hai
— Kiran Kumar Madan ?? (@kirankrmadan) February 10, 2017
https://twitter.com/thebobbydeoll/status/829848312689868800
केजरीवाल जी.. आपका दिमाग़ कहाँ है
— Karn (मोदी का परिवार) (@01Karn) February 10, 2017
कभी नजीब कहाँ है कभी तेज बहादुर कहाँ है , अरे देल्ही वाले पूछ रहे हैं उनका मूर्खमंत्री केजरीवाल कहाँ है @aparnasingh1211
— ??????? ????????? (@Goldenthrust) February 10, 2017
https://twitter.com/toanilsoni/status/829867153688035332
@firstpost इसको देल्ही छोड़ सब की चिंता रहती है। पहले देल्ही देख ले नहीं तो लोग तुझे देख लेंगे।
— Sanjay Singh (@skrjbp) February 10, 2017
चाचा इलाज़ कराने गए हो या ट्वीट ट्वीट खेलने गए हो। वैसे सुबह उठकर ही मोदी पुराण शुरू कर देते हो क्यों?
— Reetesh Maheshwari (@Reetesh777) February 10, 2017
हमने मुख्यमंन्त्री चुना है या गुमशुदा केंद्र,कभी नजीब कहाँ है,कभी तेज बहादुर कहाँ है और जनता पूछ रही केजरीवाल कहाँ है ???
— Vikas Chopra ?? (@vikaschopra) February 10, 2017
https://twitter.com/prashanttomar83/status/829886143340670976
तेज बहादुर यादव ने कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इन वीडियो में यादव ने खराब खाने की शिकायत की थी। इसके बाद कई जवानों के वीडियो सामने आए थे। इन इन वीडियो को लेकर काफी विवाद हुआ था।
पीएमओ ने इस मामले में गृहमंत्रालय और बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी। यादव ने अपने सीनियर अधिकारों पर घपला करने का आरोप लगाया था। यह वीडियो वायरल हो गया था।

