दिल्ली के मुख्यमंत्री पर पार्टियों में 16 हजार की थाली परोसने का विवाद उनके गले का फांस बनता नजर आ रहा है। दिल्ली 23 अप्रैल को निकाय प्रतिनिधियों के लिए वोट पड़ने है लेकिन ‘थाली कांड’ केजरीवाल की किरकिरी कराने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। जहां विपक्षी पार्टियां केजरीवाल समेत आम आदमी का झूठा हिमायती बनने का आरोप लगा रही हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी दिल्ली के सीएम समेत पूरी आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है। ट्विटर पर तो 16 हजार की थाली पर बकायदा हैशटैग चल रहा है। ट्विटर पर #16K_की_थाली_1cr_के_समोसे के हैशटैग के साथ अरविंद केजरीवाल पर हमले किये जा रहे हैं।

ट्विटर यूजर अपने चुटीले व्यंग्य और फनी पोस्टर्स के साथ अरविंद केजरीवाल को घेर रहे हैं। कुछ यूजर्स तो उन पर तंज कसते हुए लिख रहे हैं कि आखिर आम आदमी के अच्छे दिन आ ही गए, तभी तो ये लोग सउदी के शाही शेखों की तरह भोजन कर रहे हैं। शताक्षी सिंह नाम की एक यूज़र ने लिखा कि केजरीवाल धीरे-धीरे भारतीय इतिहास से जयचंद को हटाकर उसकी जगह खुद ले लेंगे। @realshren ट्विटर हैंडल ने लिखा कि केजरीवाल ब्रिटिशर्स की तरह ही हैं..वो आए तो किसी और मकसद से थे और कर कुछ और रहे हैं।

 

हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से इन आरोपों पर सफाई देने की कोशिश तो की जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखते हुए लगता तो नहीं है कि इतनी जल्दी केजरीवाल इन सब से बच पाएंगे।

आरोप है कि आम जनता का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता जब जश्न के लिए जुटते हैं, तो ये नेता शाहखर्ची में राजा-महाराजाओं का भी रिकॉर्ड तोड़ देते हैं। ये मामला केजरीवाल सरकार के एक साल पूरे होने पर दिल्ली में आयोजित की गई एक पार्टी का है। इस पार्टी में एक प्लेट खाने का बिल 12 से 16 हज़ार रुपये था।