दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों की भाव-भंगिमाओं पर चुटकी ली है। शनिवार को ही पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार से मुक्‍त हुए केजरीवाल ट्विटर पर खासे हमलावर हैं। सोमवार को उन्‍होंने कांग्रेस नेता अजय माकन की टोपी पहने एक फोटो शेयर की और साथ में लिखा, ”एक बात तो है। आम आदमी पार्टी ने सभी पार्टियों के नेताओं को टोपी तो पहना दी।” केजरीवाल के हर ट्वीट पर यूजर्स उनसे मजाक करते हैं, तंज कसते हैं। इस ट्वीट पर भी लोगों ने उन्‍हें छेड़ना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, ”वैसे एक बात और है, मोदी जी ने सभी देशद्रोहियों, बेइमानो को जनता के सामने लाकर खड़ा कर दिया है , उनमें से एक आप भी हो सर जी।” महेश ने कहा, ” और जनता को भी पहना (टोपी) दी।” प्रमिला ने कहा, ”आप अकेले पूरी दुनिया को टोपी पहना सकते हैं।” वहीं राजन ने लिखा कि ‘भाई दिल्ली वालों को भूल गया, उन्‍हें भी टोपी ही पहनायी है।’

जो तस्‍वीर केजरीवाल ने ट्वीट की थी, वह माकन की पुरानी फोटो है। रविवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार के नोटबंदी, दिल्ली नगर निगम में दस सालों से भाजपा के शासन और दिल्ली में दो साल से आम आदमी पार्टी के कुशासन के खिलाफ सभी 14 जिलों में प्रदर्शन किया था। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माकन ने कहा कि ‘जनता यह महसूस कर रही है कि जब से केंद्र में मोदी सरकार व दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से दिल्ली में विकास का पहिया मानो रुक गया है। कांग्रेस सरकार ने 2013 तक रहकर जो काम किए थे केजरीवाल सरकार ने उसे रोक दिया।’

केजरीवाल ने माकन के आरोपों को मजाक में उड़ाते हुए यह फोटो ट्वीट की थी। इस पर यूजर्स ने जो कहा, देखिए:

https://twitter.com/LesleyEsteves/status/828567016336457728

माकन ने रविवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस की सरकार के समय डीटीसी के बेड़े में 5445 बसें थीं। आप सरकार ने दो सालों में 1100 बसें कम कर दी हैं जबकि गरीब व मजदूर वर्ग के लिए डीटीसी परिवहन की एक अहम सेवा है।

माकन ने कहा था कि सफाईकर्मियों को वेतन और वृद्धों को पेंशन देने के लिए इने पास पैसे नहीं है। लेकिन केजरीवाल सरकार के पास अपने विधायकों का वेतन तीन लाख रुपए के करीब बढ़ाकर 36 लाख रुपए प्रतिवर्ष करने के लिए पैसा है।