दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी दलों की भाव-भंगिमाओं पर चुटकी ली है। शनिवार को ही पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार से मुक्त हुए केजरीवाल ट्विटर पर खासे हमलावर हैं। सोमवार को उन्होंने कांग्रेस नेता अजय माकन की टोपी पहने एक फोटो शेयर की और साथ में लिखा, ”एक बात तो है। आम आदमी पार्टी ने सभी पार्टियों के नेताओं को टोपी तो पहना दी।” केजरीवाल के हर ट्वीट पर यूजर्स उनसे मजाक करते हैं, तंज कसते हैं। इस ट्वीट पर भी लोगों ने उन्हें छेड़ना शुरू कर दिया। एक ने लिखा, ”वैसे एक बात और है, मोदी जी ने सभी देशद्रोहियों, बेइमानो को जनता के सामने लाकर खड़ा कर दिया है , उनमें से एक आप भी हो सर जी।” महेश ने कहा, ” और जनता को भी पहना (टोपी) दी।” प्रमिला ने कहा, ”आप अकेले पूरी दुनिया को टोपी पहना सकते हैं।” वहीं राजन ने लिखा कि ‘भाई दिल्ली वालों को भूल गया, उन्हें भी टोपी ही पहनायी है।’
जो तस्वीर केजरीवाल ने ट्वीट की थी, वह माकन की पुरानी फोटो है। रविवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार के नोटबंदी, दिल्ली नगर निगम में दस सालों से भाजपा के शासन और दिल्ली में दो साल से आम आदमी पार्टी के कुशासन के खिलाफ सभी 14 जिलों में प्रदर्शन किया था। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माकन ने कहा कि ‘जनता यह महसूस कर रही है कि जब से केंद्र में मोदी सरकार व दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से दिल्ली में विकास का पहिया मानो रुक गया है। कांग्रेस सरकार ने 2013 तक रहकर जो काम किए थे केजरीवाल सरकार ने उसे रोक दिया।’
केजरीवाल ने माकन के आरोपों को मजाक में उड़ाते हुए यह फोटो ट्वीट की थी। इस पर यूजर्स ने जो कहा, देखिए:
एक बात तो है। आम आदमी पार्टी ने सभी पार्टियों के नेताओं को टोपी तो पहना दी। pic.twitter.com/qGqYGLfLt4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2017
वैसे एक बात और है ,मोदी जी ने सभी देशद्रोहियों , बेइमानो को जनता के सामने लाकर खड़ा कर दिया है , उन्मे से एक आप भी हो सर जी @ArvindKejriwal
— Vicky (@CricVikky) February 6, 2017
.@ArvindKejriwal और जनता को भी पहना दी ??
— TPI “Parody” (@ThePeevedIndian) February 6, 2017
भैया इस में तो आप की PHD हुई है?
— Ketan Gondaliya (मोदी का परिवार) (@KetanGondalia99) February 6, 2017
आप अकेले पूरी दुनिया को टोपी पहना सकते हैं
— pramila (@pramila2710) February 6, 2017
भाई दिल्ली वालों को भूल गया उन्हे भी टोपी ही पहनायी है
— Rajan Dubey (@AdvRajanDubey) February 6, 2017
https://twitter.com/LesleyEsteves/status/828567016336457728
नेताओ को क्या दिल्ली वालों को भी क्या खूब टोपी पहनाई है
— Kamal Bhalla (@bhallakamal) February 6, 2017
हा एक बडी सी टोपी दिल्ली कि जनता को एक पंजाब, एक गोवा के जनता को पेहना दि और इसके बाद खास पेशकश बाकी है जो कि बंगलोर वाले dr
— Nil (@nilm003) February 6, 2017
सर सही पकडे है, सबसे पहले आपने दिल्ली वालों को पहनाया। एक दम पारदर्शी नेतृत्व। ???
— Abhishek Kumar (@abhishek_sammi) February 6, 2017
माकन ने रविवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस की सरकार के समय डीटीसी के बेड़े में 5445 बसें थीं। आप सरकार ने दो सालों में 1100 बसें कम कर दी हैं जबकि गरीब व मजदूर वर्ग के लिए डीटीसी परिवहन की एक अहम सेवा है।
माकन ने कहा था कि सफाईकर्मियों को वेतन और वृद्धों को पेंशन देने के लिए इने पास पैसे नहीं है। लेकिन केजरीवाल सरकार के पास अपने विधायकों का वेतन तीन लाख रुपए के करीब बढ़ाकर 36 लाख रुपए प्रतिवर्ष करने के लिए पैसा है।

