अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल अच्‍छे से करना जानते हैं। वे 2013 और 2015 के दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में इसकी झलक दिखा चुके हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि अब उनका जादू ढलने लगा है। 26 जून को केजरीवाल ने अपने फेसबुक पेज से एक प्रमोशनल एंटी ड्रग वीडियो “Anti-Drugs Campaign by AAP: Mufflerman Returns, The Corruption Hunter” शेयर किया था। यह वीडियो पंजाब में ड्रग्‍स की समस्‍या को दर्शाते हुए राज्‍य की वर्तमान बादल सरकार पर निशाना साधता है। वी‍डियो में दो लोगों के बीच में ड्रग डील हो रही होती है, लेकिन आखिरी समय पर सप्‍लायर ये कहते हुए डील रद कर देता है कि ”सारे बादल अब छंटने वाले हैं, क्‍योंकि केजरीवाल अब आने वाला हैा” लेकिन उनके इस पोस्‍ट पर लोगों ने उन्‍हीं का मजाक बना दिया। आप भी देखिए इस पोस्‍ट पर आए मजेदार कमेंट्स:

READ ALSO: PM मोदी का इंटरव्यू लेने वाले एंकर पर भड़के केजरीवाल, बोले- अरनब पत्रकार है या …

READ ALSO: अन्‍ना हजारे बोले- अच्‍छा हुआ केजरीवाल अलग हो गए नहीं तो मेरी भी दुर्दशा होती

READ ALSO: सोशल मीडिया पर ऐसे होती है मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी की तुलना, देखें मजेदार PHOTOS

READ ALSO: गोवा में फूलों की टोपी पहनकर सामने आए केजरीवाल, सोशल मीडिया ने बताया ‘फूलमंत्री’