दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहे हैं। ट्विटर पर लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर केजरीवाल ने रविवार को एक कहानी के जरिए पीएम पर निशाना साधा। केजरीवाल ने एक कहानी का स्‍क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ”मोदी जी की नोटबंदी को बड़ी सरल भाषा में समझाया है किसी ने” उस तस्‍वीर में लिखा था, “एक बार एक गांव के मुखिया ने ऐलान किया कि गांव के सारे मक़ानों को तोड़कर वो सबके लिए संगमरमर के घर बनाएगा। अगले दिन बुलडोज़र चला और गांव ध्वस्त। कुछ लोग खुश थे कि चलो संगमरमर का घर मिलेगा रहने को। लेकिन उस आदमी के पास न तो संगमरमर था और न ही मिस्त्री। लोग तंबू डालकर रहने लगे। दस दिन बीते, पचास दिन बीते, किसी का घर नहीं बना। लोगों ने जब घुड़की दी तो मुखिया और मोहलत मांगने लगा। आख़िर में सौ दिन बाद उस आदमी ने सबको कहा कि बाहर धूप में घूमने से विटामिन डी मिलती है। ये स्वास्थ्य के लिए बहुत फ़ायदेमंद है। हर किसी को विटामिन डी लेनी चाहिए। लोग जैसे ही मक़ान के बारे में पूछते, आदमी झट से विटामिन डी के फ़ायदे गिनाने लगता। क़िस्सा ख़त्म!!!”

केजरीवाल के इस ट्वीट पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं आईं। एक यूजर ने कहानी के जवाब में एक तस्‍वीर पोस्‍ट की। प्रमिला ने चुटकी लेते हुए लिखा, ”सर,लोग कह रहे हैं “आप मोदी से डरते हैं इसलिए अनशन नही करते”, नोटबंदी के खिलाफ बीस दिनों का अनशन कर के इनका मुंह बंद कीजिये।”

https://twitter.com/AshishLakdawala/status/807627291060736000

एक यूजर ने लिखा, ”केजरीवाल जी समझाया तो आपने भी था बुलेट ट्रेन का किराया 75000 बता कर लेकिन जनता ने मज़ाक में उड़ा दिया।”

https://twitter.com/firdaus_nazneen/status/807630351321403392

https://twitter.com/sssingh21/status/807648513878171648

https://twitter.com/TweetsOfAK/status/807634490382254081

केजरीवाल ने मोदी सरकार पर नोटबंदी के माध्यम से आठ लाख करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। 7 नवंबर को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का निर्णय भ्रष्टाचार और काला धन रोकने के लिए नहीं बल्कि अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए लिया है।

उन्होंने कहा था कि अगर नोटबंदी का यह कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ होता तो मोदीजी भ्रष्टाचरियों का काला धन 50 फीसदी के कमीशन पर कालेधन सफेद नहीं करते।