दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी की है कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह दोनों सीटों से चुनाव हार जाएंगे। केजरीवाल ने ट्वीट कर यह दावा किया, उन्होंने लिखा, ”कैप्टन अमरिंदर दोनों सीटें हार रहे हैं।” इस पर यूजर्स ने उन्हें उनकी पुरानी भविष्यवाणी याद दिलाई जो उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों में की थी। तब वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी और केजरीवाल आमने-सामने थे। 26 मार्च, 2014 को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि ‘वाराणसी में 2 दिन बिताने के बाद मेरा राजनैतिक आकलन यह है कि मोदीजी बनारस में हार रहे हैं। इसलिए उन्हें वडोदरा पर ध्यान देना चाहिए।’ जबकि चुनावों में इसके उलट, मोदी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी केजरीवाल 3,71,784 वोटों के भारी अंतर से धूल चटाई थी। नरेंद्र मोदी को कुल 5,81,022 वोट मिले थे। वहीं, दूसरे स्थान पर अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 मत मिले थे।
केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा, ”आप लड़ क्यों नही जाते उनके खिलाफ, औकात का पता लग जायेगा, अब तो CM कैंडिडेट भी आप हो?” गौरव ने कहा, ”ये आप नहीं मतदाता और चुनाव आयोग के द्वारा घोषित नतीजे बताएंगे। अपने कथन पर आपको शर्मिंदा होना चाहिए।” विवेकानंद तिवारी ने कहा, ”क्या आप भगवान हो? जो आप के भविष्यवाणी को सत्य माना जाय,जब इन्सान परेशान और हार के मोड पर खड़ा रहता है फिर ऐसी बाते बोलता है।” मनीष ने कहा, ”केजरीवाल वही भविष्यवक्ता है जो कुछ दिन पहले ही ट्रम्प को भी इंडिया से ही हरा रहे थे।”
देखें यूजर्स ने क्या कहा:
just like your assessment here in your tweethttps://t.co/O5DASSWcQZ
— KilaFateh (@KilaFateh) January 18, 2017
https://twitter.com/gauravchandak/status/821695484985274370
yes he is like you defeated modiji in Varanasi 🙂https://t.co/eZSc3yl9we
— Indian Hindu Crusade (@hindu_crusade) January 18, 2017
https://twitter.com/NadirThenZenith/status/821700807288561664
क्या आप भगवान हो? जो आप के भविष्यवाणी को सत्य माना जाय,जब इन्सान परेशान और हार के मोड पर खड़ा रहता है फिर ऐसी बाते बोलता है.
— Viveka Nand Tiwari (@engineerviveka) January 18, 2017
Will you resign if he will win one of the seats ?@SaralPatel007 @siona_gogoi
— Harshad Sharma? (@SherESharma) January 18, 2017
. @ArvindKejriwal #Kejriwal losing his marbles. Wait, they were already lost… long back! ? ?https://t.co/HBcLG4OMes
— Dhongi Monk™ (@DhongiMonk) January 18, 2017
.@ArvindKejriwal OKhttps://t.co/QH5rjV8SXw
— The Frustrated Indian (@FrustIndian) January 18, 2017
आप ने दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह को लांबी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ मैदान में उतारा है वहीं संगरूर के सांसद भगवंत मान को जलालाबाद सीट से शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ उतारा गया है। मजीठिया विधानसभा सीट से बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ पंजाब के वरिष्ठ नेता हिम्मत सिंह शेरगिल को आप ने उम्मीदवार बनाया है।

