दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो इन दिनों फिर से शेयर किया जा रहा है। उस वीडियो में अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि वह राजनीति में कभी नहीं जाएंगे और ना ही किसी पद को ग्रहण करेंगे। वीडियो को #EVMTEMPERING के साथ फिर से शेयर किया जा रहा है। वीडियो को पोस्ट करते हुए एक शख्स ने लिखा, ‘झूठे अरविंद केजरीवाल यहां नेशनल मीडिया के सामने ऐलान कर रहे हैं कि वह अपनी जिंदगी में कभी भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।’ इस वीडियो को सिर्फ एक ही अकाउंट से 900 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है।
वीडियो में क्या है: इसमें अरविंद केजरीवाल अर्नब गोस्वामी के साथ टीवी डिबेट में बैठे हुए हैं। इसमें दिखाया गया है कि अर्नब गोस्वामी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल हिसार से हैं और वहां पर इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है कि वह राजनीति में आएंगे। इसपर केजरीवाल कहते हैं कि वह अर्नब गोस्वामी के सामने चैनल पर यह फिर से साफ करना चाहते हैं कि वह अपनी जिंदगी में कभी भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इतना ही नहीं केजरीवाल यह भी कहते हैं कि किसी भी तरह के राजनीतिक पद पर बैठने का उनका कोई मन नहीं है। केजरीवाल यह भी कहते हैं कि उनकी किसी भी तरह का राजनीतिक एजेंडा नहीं है।
इसपर अर्नब केजरीवाल से पूछते हैं कि क्या टीम अन्ना के सभी लोगों पर यह बात लागू है ? इस पर केजरीवाल कहते हैं कि वह फिलहाल अपने बारे में यह साफ कह सकते हैं। वीडियो के अंत में एडिट करके उस वीडियो को जोड़ा गया है जिसमें केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे थे।
अरविंद केजरीवाल इन दिनों कपिल मिश्रा के आरोपों की वजह से चर्चा में हैं। कपिल मिश्रा ने उनपर सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है।
देखिए अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो
