दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप-राज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘जंब अपनी आत्मा नरेंद्र मोदी को बेच चुके हैं।’ अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”नजीब जंग ने उप राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी आत्मा को मोदी को बेच दिया। पर मोदी कभी मुस्लिम को उप राष्ट्रपति नहीं बनाएँगे,जंग जो मर्ज़ी कर लें।” केजरीवाल ने पहले भी नजीब जंग पर केंद्र का एजेंट होने का आरोप लगाया था, मगर बुधवार को उनके ट्वीट की भाषा देखकर कई यूजर्स हैरान रह गए। उन्होंने इस ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कई यूजर्स ने कहा है कि एक सीएम के तौर पर इस तरह की भाषा का प्रयोग ठीक नहीं लगता। कुछ यूजर्स बोले कि ‘आप आदमी पार्टी बनी थी इस वादे के साथ कि वे कभी धर्म-जाति की राजनीति नहीं करेंगे, मगर अब आखिर केजरीवाल वही कर रहे हैं।’ केजरीवाल के ट्वीट पर किस तरह के रिएक्शन आए, खुद देखिए:
Sudhanshu S. Singh
जैसे आपने मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी अंतरात्मा, अपना जमीर सब कुछ बेच दिया। छल-कपट और धोखे से आखिरकार आप सफल हो ही गए।
Monica @TrulyMonica
Everyday you touch a new political low. If this was what you wanted to do anyway, why did you launch a new party?
#Intolerant भारतीय @goyalsanjeev
No other CM in Indian-History denigrated CM office 4 such grand-standing as done by @ArvindKejriwal. Another sad example by this loud-mouth
laxmikant bhardwaj @lkantbhardwaj
सर , समय रहते इलाज करवाने से हर बिमारी का इलाज संभव है ! आप दिमाक चेक करवा लीजिये कोई बुराई नहीं हैl
Anu Sharma @anu_sh74
अगर कभी किसी को पागल कुत्ता काट ले तो ज़ल्द से ज़ल्द इलाज करवा लेना चाहिए वरना केजरीवाल बनते देर नही लगती।
Kshitij Mishra @tweethunk14
ArvindKejriwal is the most divisive person of country. He knows he is loosing media attention that’s y he vomits like this
Abhishek Mishra @Abhishek_Mshra
यह वही भाजपा है जिसने कलाम साहब को भारत के सर्वोच राष्ट्रपति पद की कमान सौंपी थी।
MumBaekar.. @katamulgi
VP is elected by an Electoral College, which consists of the members of the Lok Sabha and Rajya Sabha & not only PM..
नागेंद्र नाथ नीरज @NNNNiraj
Arvind Kejriwal आप खुद कितने गिर चुके है इसका अंदाजा है आपको..? केवल दूसरों पर कीचड़ उछालना और आलोचना करना आपका काम रह गया है,शर्म कीजिये।