पंजाब में शनिवार को 117 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग संपन्न हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में जमकर चुनाव प्रचार किया और लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। केजरीवाल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी लोगों से घर से निकलकर वोट देने की अपील की। हालांकि उनकी अपील को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर मजाक उड़ाया। दरअसल केजरवाल ने अपनी अपील के एक शब्द गलत लिख दिया था, जिसके बाद लोगों ने खूब मजाक बनाया।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 3 जनवरी को लोगों से वोट देने की अपील करते हुए ट्विटर पर लिखा- “सब लोग वोट डालने जरुर जाएं। अपने पिंड के लोगों को भी ले जाएं। और ईमानदार राजनीति के लिए वाइट दें।” असल में केजरीवाल वोट की जगह पर गलती से वोट दें। जिसके बाद उनकी गलती को यूजर्स ने पकड़ लिया है और ट्विटर पर ट्रोल करने लगे। एक यूजर लिखा- “वह (केजरीवाल) बहुत ही ईमानदार राजनीतिज्ञ है, वोट भी व्हाइट में मांग रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा- “अब तो वाइट ही बचा है सड़ जी, वही देंगे, ब्लैक तो सारा मोदी जी ले गए!”
बता दें कि पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव शनिवार को सम्पन्न हो गए। पंजाब में 117 सीटों पर और गोवा में 40 सीटों पर चुनाव हुए हैं। पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस और शिरोमणी अकाली दल -भाजपा गठबंधन को कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं गोवा में भी भाजपा और कांग्रेस का आप से कड़ा मुकाबला है। सी वोटर के सर्वे के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बना सकती है। सर्वे में आम आदमी पार्टी को 117 में से 63 सीटें दी गई हैं।
सब लोग वोट डालने ज़रूर जाएँ। अपने पिंड के लोगों को भी ले जाएँ। और ईमानदार राजनीति के लिए वाइट दें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2017
.@ArvindKejriwal अब तो वाइट ही बचा है सड़ जी, वही देंगे, ब्लैक तो सारा मोदी जी ले गए! https://t.co/i80Rrsg5M7
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) February 4, 2017
https://twitter.com/logical2indian/status/827710601501745152
"वाईट दे" ??
वोट के दिन भी चंदा मांग रहे हो "वाइट" के नाम पे?
चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। https://t.co/QJzNKdweih— Jai Singh Rathore (मोदी का परिवार) (@Jaishankar_Sing) February 4, 2017
और ईमानदार पार्टी को वोट दें दिल्ली वाले कामचोर सरकार को नहीं !
— वो चार लोग (@avinash_dhiraj) February 4, 2017
https://twitter.com/Singh_svs/status/827714439654813702
.@ArvindKejriwal subah subah NashaYukt ho Gaye ho? What is VITE?
By the way thanks for dividing opposition votes! #Vote4BJP pic.twitter.com/M6ybViPnDE
— Kunal Vimal ?? ( Modi Ka Parivar ) (@kvQuote) February 4, 2017
वाइट दें?? भाई भगवंत मान की बोतल ब्लैक एंड वाइट तो नहीं चढ़ा ले सवेरे सवेरे @pushkker @aparnasingh1211
— ??????? ????????? (@Goldenthrust) February 4, 2017
