दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनपर देश बेचने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने शुक्रवार (9 दिसंबर) को ट्वीट किया, ‘आज किसी ने कहा- “मोदी जी पहले चाय बेचते थे, फिर रिलायंस jio बेचने लगे, फिर PayTM बेचने लगे, अब देश बेच रहे हैं’ हालांकि, लोगों को केजरीवाल का यह ट्वीट पसंद नहीं आया। ट्वीट करने पर उनकी ही खिंचाई हुई। एक ने लिखा, ‘केजरीवाल पहले धरना करते थे, फिर कांग्रेस से दोस्ती की, फिर लालू से हाथ मिलाया अब कालेधन का रोना रोते हैं’, दूसरे ने लिखा, ‘एक दीवार पर लिखा था ‘पढ़ने वाला गधा है, केजरीवाल ने देखा, सारा साफ कर, फिर लिखा ‘लिखने वाला गधा है” तीसरे ने लिखा, ‘केजरीवाल पहले टैक्स के पैसे उड़ाते थे, फिर महिलाओं की इज्जत की धज्जियां थे, फिर दिल्ली वालों की नींद उड़ा रहे हैं’ एक और ट्वीट में कहा गया, ‘आज केजरीवाल के पिताजी ने बताया पहले मेरा बेटा मुझे चूना लगाता था फिर जॉब मे डिपार्टमेंट को अब नेता बन गया तो पूरे देश को लगा रहा है’ अगले ने केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए लिखा, लोगों को मोतियाबिंद होता है पर केजरी को मोदियाबिंद हुआ है’ एक ने गरीब लोगों के हक में बात करते हुए लिखा, चाय बेचने वालों और सिम बेचनेवालों का इस तरह मजाक उड़ाते शर्म नही आते ?क्या चाय बेचनेवाले और सिम बेचनेवाले इंसान नही?’
इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक ने आप के विज्ञापनों पर निशाना बनाते हुए लिखा, ‘तुमने तो अपना ईमान बेच दिया,दिल्लीवालों के साथ विश्वासघात किया,बेशर्म हमारे टैक्स के पैसों को विज्ञापनों में उड़ा रहे हो’ अगले शख्स ने कहा, ‘आज किसी ने कहा केजरीवाल ने पहले अन्ना को धोखा दिया फिर योगेन्द्र यादव को फिर दिल्ली को और अब पंजाब को धोखा देने की सोच रहे है।’
गौतरलब है कि केजरीवाल ने इससे पहले भी कई बार मोदी सरकार और नोटबंदी के फैसले पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। लेकिन ज्यादातर उन्हें समर्थन मिलने की जगह उल्टा मजाक बन गया।
अरविंद केजरीवाल ने यह ट्वीट किया-
आज किसी ने कहा- "मोदी जी पहले चाय बेचते थे, फिर रिलायंस jio बेचने लगे, फिर PayTM बेचने लगे, अब देश बेच रहे हैं"
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 9, 2016
इसपर ऐसे-ऐसे ट्वीट आए –
चाय बेचने वालों और सिम बेचनेवालों का इस तरह मजाक उड़ाते शर्म नही आते ?क्या चाय बेचनेवाले और सिम बेचनेवाले इंसान नही ?
— pramila (@pramila2710) December 9, 2016
तुमनेतो अपना ईमान बेच दिया,दिल्लीवालों के साथ विश्वासघात किया,बेशर्म हमारे टैक्सके पैसोको विज्ञापनोंमें उड़ारहे हो
— सत्य नारायण गुप्ता (मोदी का परिवार) (@snaeron) December 9, 2016
लोगों को मोतियाबिंद होता है
.
.
.
पर केजरी को मोदियाबिंद हुआ है. ?— Banna. (@iJaideep_) December 9, 2016
https://twitter.com/RealArnabG/status/807107637712068608
केजरीवाल पहले टैक्स के पैसे उड़ाते थे, फिर महिलाओं की इज्जत की धज्जियाँ थे, फिर दिल्ली वालों की नींद उड़ा रहे हैं
— Rajan Dubey (@AdvRajanDubey) December 9, 2016
.@ArvindKejriwal केजरीवाल पहले धरना करते थे, फिर कॉंग्रेस से दोस्ती की, फिर लालू से हाथ मिलाया अब कालेधन का रोना रोते हैं!!
— प्र मे य (@wh0mi_) December 9, 2016
एक दीवार पर लिखा था 'पढने वाला गधा है ' @arvindkejriwal ने देखा, सारा साफ कर, फिर लिखा
'लिखने वाला गधा है' ????— Banna. (@iJaideep_) December 9, 2016