नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए अरविंद केजरीवाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी। मंगलवार (22 नवंबर) को लिखी गई उस पोस्ट में केजरीवाल ने लिखा, ‘कल मेरे पास गुजरात से कुछ लोग आए। बोले कि जब भी मोदी जी किसी मुद्दे पर फँस जाते हैं तो रोने का नाटक करते हैं और अपनी जान को ख़तरा होने की बात कहते हैं। पिछले कुछ दिनों में नोटबंदी पर मोदी जी आज दूसरी बार रोए। और आज एक ही भाषण में तीन बार रोए। मोदी जी, आप ने पूरे देश का बेड़ा गरक कर दिया। सब लोग परेशान हैं। आपकी वजह से आज लोग रो रहे हैं, मर रहे हैं। हमें लोगों के आँसू पोंछने वाला और उनके दुःख दूर करने वाला PM चाहिए। रोज़ रोने वाला PM नहीं चाहिए।’ केजरीवाल के इस ट्वीट को पढ़कर उनको फॉलो करने वाले कई लोग भड़क गए।

एक ने लिखा, ‘पहले मुझे एक भी गाली नहीं आती थी। फिर मैं केजरीवाल के posts और tweets पढ़ने लगा। अब मैं किसी के भी कान से खून निकाल सकता हूं।’ दूसरे ने केजरीवाल के ही अंदाज में कहानी बताते हुए लिखा, ‘कल मेरे पास दिल्ली से कुछ लोग आए। बोले कि जब भी केजरीवाल जी किसी मुद्दे पर फँस जाते हैं तो रोने का नाटक करते हैं और अपनी जान को ख़तरा होने और जाँच करवाने की बात कहते हैं। पिछले कुछ दिनों में नोटबंदी पर केजरीवाल जी के 300 cr बर्बाद होने के कारण तब से रो रहे है । केजरीवाल जी, आप ने पूरे देश का बेड़ा गरक कर दिया। सब लोग परेशान हैं। आपकी वजह से आज लोग रो रहे हैं, मर रहे हैं। हमें लोगों के आँसू पोंछने वाला और उनके दुःख दूर करने वाला CM चाहिए। रोज़ रोने वाला CM नहीं चाहिए।’ केजरीवाल के इस पोस्ट पर 4 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं और इसे 1000 के करीब लोगों ने शेयर भी किया है। कुछ कमेंट केजरीवाल के पक्ष में भी हैं लेकिन ज्यादातर उनके खिलाफ हैं।

गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया गया था। उसमें बताया गया था कि 500 और 1000 के नोट 30 दिसंबर 2016 के बाद से नहीं चला करेंगे। इसके साथ ही 2000 और 500 रुपए के नए नोटों के आने की जानकारी भी दी गई थी। तब से ही बैंक और एटीएम के बाहर लोगों की लाइन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लोग अपने नोट बदलवाने के लिए बैंकों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।

इसपर ऐसे-ऐसे कमेंट आए-