फिल्म बाहुबली सुपर-डुपर हिट हुई थी। कहानी और किरदार के साथ इसमें नाच-गाना भी जबरदस्त था। यही वजह है कि देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी इसे सराहा गया। फिल्म के गाने आपने अपने यहां तो कार्यक्रमों में बजते सुने होंगे। लेकिन क्या कभी विदेशी धरती पर इस दक्षिण भारतीय फिल्म के गानों पर डांसर्स को कमाल करते देखा है? अगर नहीं, तो आप इसे सोशल मीडिया पर देख सकते हैं। दरअसल, फेसबुक और टि्वटर सरीखे प्लैटफॉर्म्स पर इस वक्त एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप में अमेरिका के इनडोर स्टेडियम में बाहुबली का गाना बजता है, जिस पर तमाम डांसर्स शानदार डांस करती हैं।
वायरल हो रहा यह वीडियो अमेरिका के एक कार्यक्रम का है। बता दें कि यहां उत्तरी अमेरिका में नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) नाम से पुरुषों की प्रोफेशनल बास्केटबॉल लीग होती है। बास्केटबॉल मैचों में कुल 30 टीमें हिस्सा लेती हैं, जिनमें से एक ‘ऑरलैंडो मैजिक’ भी शामिल है। एनबीए ने इसी बाबत 21 नवंबर को मैच से पहले बाहुबली वाली डांस परफॉर्मेंस का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया था। एनबीए की ओर से लिखा गया, “ऑरलैंडो को कुछ क्रेजी देसी वाइब्स देखने को मिलीं।” ऐसे में माना जा रहा है कि यह परफॉर्मेंस ऑरलैंडो के मैच से पहले की है।
एक मिनट 14 सेकेंड का यह वीडियो देखने में बास्केटबॉल मैच से पहले का मालूम पड़ता है। ‘जियो रे बाहुबली’…के बजते ही फ्लोर पर ढेर सारे डांसर्स थिरकने लगते हैं। वे सभी भारतीय पांरपरिक वेश-भूषा में होते हैं। उनके स्टेप्स के साथ उनके हाव-भाव भी दर्शकों को मंत्र-मुग्ध करते दिखते हैं। आप भी देखिए शानदार वीडियो-
