सोशल मीडिया पर अपनी जबरदस्त लुक्स से सेंसेशन बने पाकिस्तानी चायवाला अरशद खान आप सभी को याद होगा। इसकी एक वायरल फोटो ने इसे इंटरनेट पर स्टार बना दिया था लेकिन अरशद खान की शौहरत अब और बढ़ने वाली है। अरशद अब पाकिस्तानी बैंड ली माफिया मुंदीर के साथ अपनी पहली म्यूजिकल ऐल्बम में नजर आ रहे हैं।
बैंड ने अरशद को लॉन्च करते हुए “चायवाला-चायवाला” टाइटल ट्रैक बनाया है। नीली आंखे, भूरे बाल वाला अरशद चायवाला अब एक बार फिर से इंटरनेट सेंसेशन बनने वाला है। इसके नए म्यूजिक ऐल्बम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। अरशद खान इससे पहले फैशन वेबसाइट Fittin.pk में भी मॉडलिंग का मौका मिल चुका है।
देखें अरशद, “चायवाला-चायवाला”
देखें अरशद की कुछ और तस्वीरें



