अप्रैल फूल डे पर लोग एक-दूसरे को बेवकूफ बनाने के लिए बहुत सी तैयारी करते हैं। यह दिन परिवार और दोस्तों के साथ मजाक करने का होता है, इसलिए कोई इसका बुरा भी नहीं मानता। अप्रैल फूल डे से कुछ घंटे पहले एक पिता-पुत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पिता अपने बेटे के साथ जमीन पर बैठा हुआ है। उनसे एक ग्रीन कलर के बाउल पर हाथ रखा हुआ। वह बेटे को कुछ निर्देश देता है। वह बेटे से कहता है कि मैं कवर को हटाऊंगा लेकिन उसी समय तुम्हें चिड़िया को पकड़ना होगा। वह बेटे से तैयार रहने के लिए कहता है।

पिता एक-दो बार और बेटे को निर्देश देता है ताकि उसका बेटा और ज्यादा उत्सुक हो जाए। प्लान के तहत पिता कवर को हटाता है तो उसके नीचे चिड़िया नहीं निकलती है। कुछ बहुत ही गंदी चीज रखी होती है। जिस पर बेटा हाथ मार देता है। बच्चा यह देखकर हैरान रह जाता है, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती है। इसके बाद बच्चा अपने पिता को सबक सीखाने का फैसला करता है। वह उसी हाथ को पिता के चेहरे पर लगा देता है।

वीडियो सबसे पहले 11 मार्च को ‘Father/Son DUO & ChoozeOne Films’ फेसबुक पेज पर 4 फरवरी को अपलोड किया। इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन (1 करोड़ से ज्यादा) से अधिक लोग देख चुके हैं। 30 मार्च को दोबारा इस वीडियो को 9GAG फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है। इसे 48 घंटे में 4 मिलियन से ज्यादा (40 लाख) लोग देख चुके हैं और इस कमेंट्स कर रहे हैं। यकीनन यह वीडियो आपको भी हंसने पर मजूबर कर देगा।