मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह और यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई बीजेपी नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसी समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार वीडियो में अपर्णा स्वतंत्र देव सिंह से पूछ रही है कि उन्हें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान क्या कहना है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपर्णा स्वतंत्र देव सिंह और केशव प्रसाद मौर्य के बीच बैठी हुई हैं। इस दौरान वह स्वतंत्र देव सिंह से कहती हैं कि राष्ट्रवाद के लिए मेरा जीवन समर्पित है.. यही बोलना है ना? जिसके बाद स्वतंत्र देव सिंह उनकी बात को दोहराते हुए कहते हैं कि हां ठीक है। अपर्णा फिर धीरे से कहती हैं कि कुछ और सवाल होंगे? इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं।

यूजर्स के कमेंट : अफलातून नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि क्रैश कोर्स। कई लोग तो सिर्फ मिस कॉल से ही पार्टी ज्वाइन कर लेते हैं। अनामिका सिंह नाम की एक यूजर लिखती हैं – गजब की कोचिंग दी जा रही है। अखिलेश तिवारी नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया – एक एक शब्द सिखाया जाएगा.. अभी आगे आगे देखिए होता है क्या?

सुजाता नाम की ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘बीजेपी में कौन जा रहा है कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता क्योंकि यहाँ सब स्क्रिप्टेड है जी। ग्वालियर के राजा साहब हों या अपर्णा यादव, बोलना है तो स्क्रिप्ट से नहीं तो..।’ कुलदीप कादयान नाम के ट्विटर यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि बस हर बात के आगे पीछे राष्ट्रवाद चिपकाना है। ललन कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि भाजपाइयों का कवच राष्ट्रवाद है।

उदय प्रताप सिंह नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं – जिनको यह तक नहीं पता कि स्पीच में बोलना क्या है? उनको पार्टी में शामिल करके भाजपा फूली नहीं समा रही..खैर, बोलना तो साहब को भी नहीं आता। जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन की। उन्होंने नई पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि मेरे लिए राष्ट्र प्राथमिकता है और अब राष्ट्र निर्माण के पद पर एक नई यात्रा शुरू हो रही है।