विराट कोहली ने हाल में अनुष्का शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।जिसमें वह एक कार रुकवाकर उसमें बैठे युवा को सड़क पर कचरा फेंकने के लिए फटकार लगाती हैं।इस वीडियो को विराट कोहली के ट्विटर हैंडल पर अब तक एक मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं, वहीं एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किए।

वीडियो के वायरल होने पर संबंधित युवक अरहान सिंह ने फेसबुक पोस्ट लिखकर अनुष्का शर्मा पर गलत तरीके से पेश आने का आरोप लगाया था। युवक ने कहा था-मेरे फेंके कचरे से कम नहीं था आपके मुंह से निकला कचरा। अब अरहान सिंह की मां गीतांजलि एलिजाबेथ ने भी सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट कोहली पर निशाना साधा है। उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए वीडियो अपलोड करने की बात कही। अरहान की मां ने लिखा-एक मां के रूप में मैं कहना चाहती हूं कि आपने मेरे बेटे का बिना चेहरा धुंधला किए वीडियो अपलोड कर न केवल शर्मिंदा किया बल्कि अपनी अवांछित शत्रुता भी उजागर की है। जिससे मैं अपने बेटे की सुरक्षा के लिए चिंतित हूं।

गीतांजलि ने लिखा कि आप अपने घर या मैदान और स्क्रीन पर अनुष्का शर्मा या विराट कोहली हो सकते हैं मगर सड़कों पर सिर्फ एक नागरिक की हैसियत होती है, इस नाते सहृदयता से पेश आना चाहिए। मेरे बेटे ने किसी तरह की गलत प्रतिक्रिया नहीं दी, इसमें उसकी सभ्य परवरिश की झलक है। बता दें कि विराट कोहली ने संबंधित वीडियो शूट कर अपने ट्विटर पर 16 जून को अपलोड किया था, करीब 17 सेकंड लंबी क्लिप में हालांकि विराट कोहली युवक की कचरा फेंकने वाली करतूत को शूट नहीं कर पाए थे। इस वीडियो में कार में बैठे युवक को अनुष्का शर्मा डांटते हुए दिखाई देती हैं।