फिल्मी सितारे अक्सर अपने अभिनय और लुक्स के कारण सुर्खियों में रहते हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिनों धमाल मचाती रहती हैं, लेकिन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों एक खास कारण से चर्चा में हैं। दरअसल, अनुष्का की इन सुर्खियों के पीछे उनकी कोई फिल्म और अभिनय नहीं बल्कि उनके हमशक्ल की कुछ तस्वीरें हैं जो वायरल हो रही हैं। खास बात तो ये है कि अनुष्का शर्मा की तरह नजर आने वाली ये लड़की कोई और नहीं बल्कि अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स हैं जिनका लुक अनुष्का की ही तरह है। फैंस इन दोनों की तस्वीरों को एक कोलाज में बनाकर शेयर कर रहे हैं और इन दिनों इन तस्वीरों ने धमाल मचा रखा है।
अनुष्का की हमशक्ल जूलिया के इंस्टा पर अपलोडेड फोटोज में वो बिल्कुल अनुष्का की तरह ही दिख रही हैं, दोनों के लुक्स में कई समानताएं देखने को मिल रही हैं। बता दें कि जूलिया पेशे से एक मशहूर सिंगर के अलावा सॉन्ग राइटर भी हैं, उन्होंने 2017 में म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा था, और उनका पहला गाना सिंगर इशूज 2017 में रिलीज हुआ था।
My hair suits this Australian summer pic.twitter.com/kiC9h5CvhZ
— ᴊᴜʟɪᴀ ᴍɪᴄʜᴀᴇʟs (@CozIGotIssues) February 2, 2019
Nushkie @AnushkaSharma is that really you ? i really got confused but both of u are beautiful @CozIGotIssues hi julia Nice to see u here pic.twitter.com/gMfUFV1k1n
— s ᴇ ɴʀ ɪ ᴛ ᴀ (@SRKsEnorita1) February 3, 2019
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को लेकर फैंस खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं, कोई इन्हें अनुष्का की जुड़वा बहन बता रहा है तो कुछ को तो यकीन नहीं हो रहा है कि ये अनुष्का नहीं हैं। वहीं, दूसरी तरफ अनुष्का शर्मा की अगर बात करें तो वो इन दिनों पति विराट कोहली के साथ छुट्टियों पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन मैचों में धमाकेदार जीत के बाद कप्तान कोहली को बाकी दो वनडे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था।