फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। ट्वीट में अनुराग कश्यप ने करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ का जिक्र किया था। लेकिन लोगों का विरोध होने पर करने पर उन्होंने ट्वीट ‘डिलीट’ भी कर दिया। ट्वीट में कश्यप ने लिखा था, ‘ सर आपने अबतक पाकिस्तान के पीएम से मिलने के लिए माफी नहीं मांगी। आपने 25 दिसबंर को मुलाकात की थी। यह वही वक्त था जब करण जौहर ADHM के लिए शूटिंग कर रहे थे।’ इस ट्वीट को उन्होंने हाइड कर दिया। इसके बाद कश्यप ने ट्वीटर के जरिए सीओईएआई के रूख की आलोचना करते हुए कहा है, ‘दुनिया हमसे सीख ले सकती है…हम हर समस्या का हल फिल्मों पर दोषारोपण करके और इन पर प्रतिबंध लगाकर निकालते हैं। करण जौहर हम आपके साथ हैं।’
गौरतलब है कि उरी हमले में शहीद हुए 20 जवानों के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों को भारत छोड़कर जाने की धमकी दी थी। इसके बाद से यह बहस चालू है कि क्या पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम देना बंद कर देना चाहिए ? हाल ही में सिनेमा ओनर्स एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COEAI) ने फैसला लिया था कि वह करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ को ना दिखाने का फैसला लिया है। इसमें महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और गोवा में फिल्म को दिखाने की बात कही गई है। हालांकि, इंडस्ट्री के कई लोग करण जौहर के सपोर्ट में आए हैं। उनमें से ही एक अनुराग कश्यप भी हैं।
Read Also: अनुराग कश्यप ने बताए राज, कहा-अर्जुन रामपाल के लिए मुझे छोड़कर चली गई थी वो
अनुराग ने यह ट्वीट किया था-
@narendramodi Sir you haven't yet said sorry for your trip to meet the Pakistani PM.. It was dec 25th. Same time KJo was shooting ADHM? Why?
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) October 16, 2016
लेकिन ट्विटर पर उनका ऐसे मजाक बनाया जा रहा है –
Introducing another AK who blames Modi for everything.!
— TheFinger (@trickydonor) October 16, 2016
pehle Bombay Velvet ka liye sorry bol .https://t.co/yDPF2SLJGp
— Design Bandit (@arroworks) October 16, 2016
https://twitter.com/_prejudiced/status/787512883517194240
https://twitter.com/HathwalaThakur/status/787514520872812544
. @anuragkashyap72 Sir, you also didn't say sorry for "No Smoking" and Bombay Velvet @narendramodi
— Michael Scott (@the_sashiks) October 16, 2016
https://twitter.com/WoCharLog/status/787515260655796224
i would like to share this. This is What happened to anurag in one year. pic.twitter.com/go5apluQIA
— Akash (@Gujjubwoy) October 16, 2016
https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/787510656018681856