प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर तमाम सवाल उठाये जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी और तमाम विपक्षी दलों द्वारा पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल पूछा जा रहा है। इसी बीच अभिनेता अनुपम खेर की मां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनुपम खेर, मां से पीएम मोदी की पढ़ाई को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। अनुपम खेर की मां ने कहा कि ‘वो तुम जैसे दस को पढ़ा लेंगे, पढ़ाई से ज्यादा जरूरत दिमाग की होती है।”

क्या बोलीं अनुपम खेर की मां?

अनुपम खेर अपनी मां से पूछते हैं कि मां, कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी जी पढ़े लिखे नहीं है? इस पर अनुपम खेर की मां कहती हैं कि उनके पढ़ा लो, वो तुम जैसे दस लोगों को पढ़ा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वो इतना काम कर रहे हैं, लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं, बताओ वो पढ़े-लिखे नहीं है? और पढ़ने में क्या है? दिमाग होना चाहिए। दिमाग सबसे ज्यादा जरूरी है। पढ़े-लिखे लोगों में ही कहां दिमाग होता है?’

वायरल वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर अनुपम खेर की मां दुलारी खेर का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। @SocialMedia_RJD ने लिखा कि सवाल पढ़ाई लिखाई का नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री की फर्जी डिग्री का है, समझे। @Arun_Kaku05 यूजर ने लिखा कि वह तो सब ठीक है आँटी जी, यही बात आप प्यार से भी बोल सकते हो। @Harjeet_Chicago यूजर ने लिखा कि आप बताओ, दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी और 140 करोड़ की आबादी वाले देश का पीएम क्यों नही पढ़ा लिखा होना चाहिए? चलो, मान लिया, नहीं पढ़ा लिखा है, तो फर्जी डिग्री दिखाने की क्या जरूरत है ?

शिवम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि इसका मतलब आंटी मानती हैं कि पीएम सर पढ़े लिखे नहीं है पर दिमाग़ है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पढ़ा लिखा न होना कोई शर्म की बात नहीं है, किंतु फर्जी डिग्री दिखाना बहुत शर्मनाक है। प्रधानमंत्री जैसी कुर्सी पर एक पढ़ा लिखा व्यक्ति का होना बेहद जरूरी है। एक यूजर ने लिखा कि बात पढ़ाई की नहीं है, देश का सर्वोच्च पद पर बैठा व्यक्ति चुनाव के समय अपनी शिक्षा के बारे में चुनाव आयोग में अगर झूठी जानकारी जमा कराता है तो ऐसे व्यक्ति को आप महान बोलोगे?

बता दें कि गुजरात हाई कोर्ट ने ‘पीएम मोदी की डिग्री को लेकर’ केजरीवाल को तगड़ा झटका देते हुए उनकी पिटिशन को खारिज करते हुए 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर उनकी डिग्री की जांच की गई तो वह फर्जी निकलेगी। वहीं खुद सीएम केजरीवाल ने भी कहा है कि पीएम का पढ़ा-लिखा होना बहुत जरूरी है।