उत्तर प्रदेश के नई सरकार कामकाज संभाल चुकी है। नए मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ शपथ ले चुके हैं। उनके व्यक्तित्व को लेकर तरह तरह की बातें मीडिया में चल रही हैं। उनके बयानों और काम करने के तरिके को लेकर कई तरह की बातें अलग अलग जानकार कर रहे हैं। ऐसी ही टीवी चैनल की दो बहसों में इस्लाम धर्म के जानकार अंसार रजा काफी नाराज नजर आए। एक टीवी डिबेट पर जब उनसे योगी और मोदी के तीन तलाक पर रोक लगाने के फैसले पर राय जानी तो उन्होंने कहा कि हमने चूड़ियां थोड़ी पहनी हैं। हम देखते थोड़ी रह जाएंगे। दरहसल बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद वो तीन तलाक पर बड़ा फैसला ले सकती हैं। इसके चुनाव में बराबर मुस्लिम औरतों द्वारा बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की खबरें मीडिया में आ रही हैं। ऐसे में माना जा रहा हैं इतना बड़ा चुनावी समर्थन प्राप्त कर चुकी बीजेपी जल्द ही इसके ऊपर को बड़ा कदम उठा सकती हैं। एक दूसरे टीवी चैनल बहस के दौरान मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण को लेकर अंसार रजा ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि क्या देश भगवा से चलेगा इसके बाद उनकी बीजेपी प्रवक्ता से गर्मा गर्म बहस हो गई।

हालांकि योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेने के बाद सबको साथ लेकर काम करने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में वीआईपी कल्चर का बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सरकार के किसी भी मंत्री को अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। भ्रष्टाचार पर अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए उन्होंने अपने सभी मंत्रियों से अपनी आय और संपत्ति का 15 दिनों में ब्योरा देने को कहा है। लेकिन उनके आने के बाद छिड़ी बहस अभी थमने का नाम नहीं ले रही है।