सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर आज तक की न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप को लोग ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया में हिंदी न्यूज चैनल आज तक के किसी डिबेट शो का एक वीडियो लोग शेयर कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में टीएमसी सांसद नुसरत जहां द्वारा दुर्गा पूजा के मौके पर धूप डांस करने को लेकर डिबेट की जा रही है। डिबेट में एक मुस्लिम पैनलिस्ट ने शो की एंकरिंग कर रहीं अंजना ओम कश्यप से कुछ ऐसा कह दिया कि वह भड़क गईं और उनकी क्लास लगाने लगीं। नतीजा ये हुआ कि लोग अब इस वायरल वीडियो पर अंजना ओम कश्यप को ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अंजना ओम कश्यप शो में मौजूद मुस्लिम पैनलिस्ट शोएब जमई से पूछती हैं कि अगर नुसरत जहां सिंदूर लगाएं और दुर्गा भक्ति में डांस करें तो उलेमा लोग उनके खिलाफ नफरत क्यों फैला रहे हैं। इस सवाल का जवाब देने से पहले शोएब ने उनसे ही पूछ लिया कि ये सवाल आपकी तरफ से है या बीजेपी की?
शोएब द्वारा ये सवाल सुन अंजना ओम कश्यप भड़क गईं। अंजना उनसे कहने लगीं कि, ‘जी हां ये मेरा ही सवाल है। आप लोगों को इतनी तकलीफ हो गई है कि आपको लगता है हर सवाल बीजेपी का ही है।’ अंजना यहीं नहीं रुकीं। वो आगे कहने लगीं कि खबरदार आपने अगर दोबारा इस तरह की बात की।
अंजना को भड़कता देख शोएब ने फिर से चुटकी लेते हुए अंजना से कह दिया कि आपको बुरा नहीं लगना चाहिए। अंजना फिर भड़क गईं। कहने लगीं कि, ‘बिल्कुल बुरा लगेगा। आप यहां मुझसे सवाल पूछने नहीं बल्कि मेरे सवालों का जवाब देने आए हैं।’ देखें वायरल वीडियो:
चोर की दाढ़ी में तिनका तो सुना था लेकिन यहां तो पूरा चोरी का माल ही दिख गया।। pic.twitter.com/SXu6bUV9BO
— Sanjay Tripathi (@SanjayTripathi_) October 16, 2019
अंजना और शोएब के बीच इस नोंकझोंक को सुनते हुए शो से जुड़े बाकी पैनलिस्ट भी मुस्कुराने लगे थे। अब ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर अंजना ओम कश्यप को ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं सिर्फ एक सवाल से एंकर इतनी भड़क क्यों गईं। साफ-साफ जवाब दे देतीं।
कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि अंजना लोगों से सवाल पूछें तो देशभक्ति और कोई इनसे सवाल पूछ तो देशद्रोही हो जाता है। कुछ अन्य ने लिखा कि दिन भर अपने चैनल पर बैठ हिंदू-मुस्लिम डिबेट करने वालीं अंजना को इस सवाल पर इतनी मिर्ची नहीं लगनी चाहिए थी।
अंजना ओम मोदी, माफ़ कीजिएगा,
अंजना ओम कश्यप… याद है या फिर भूल गए??
दिल की बात जब खुद की ही जुबान पर आ गई थी तब किस पर अंजना इतना भड़की होंगीं.. हद है बौखलाहट की भी. https://t.co/TIu8IxF8PW— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) October 17, 2019
आप का सवाल सवाल है जब दूसरा कोई सवाल करे तो ये ।
अंजना ओम मोदी को इतनी छोटी सी बात पर गुस्सा आ गया।@anjanaomkashyap @aajtak@LambaAlka@ravishndtv pic.twitter.com/a9i0rDgaHn— Azeemusshan.Farooqui (@AzeemusshanF) October 17, 2019
एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते है लोग..! मोदीभक्त संघवादी अंजना ओम् मोदी…! pic.twitter.com/dMwtcdd80y
— बाळासाहेब (@BalasahebKawle) October 17, 2019
नफरत की दुकान @anjanaomkashyap को मौलाना ने सिर्फ एक सवाल पुछा तो इतनी मिर्ची क्यु लगी?
क्योंकि चोर की दाढ़ी में तिनका ।
सच्चाई सुन नहीं सकती हो ।
@LambaAlka @ihansraj @ModiLeDubega @NooriKhanINC@BulletRaja8329 pic.twitter.com/3Mi9gaS7nK— Vikash Meena (@Vikash19_INC) October 17, 2019
