सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर आज तक की न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप को लोग ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया में हिंदी न्यूज चैनल आज तक के किसी डिबेट शो का एक वीडियो लोग शेयर कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो में टीएमसी सांसद नुसरत जहां द्वारा दुर्गा पूजा के मौके पर धूप डांस करने को लेकर डिबेट की जा रही है। डिबेट में एक मुस्लिम पैनलिस्ट ने शो की एंकरिंग कर रहीं अंजना ओम कश्यप से कुछ ऐसा कह दिया कि वह भड़क गईं और उनकी क्लास लगाने लगीं। नतीजा ये हुआ कि लोग अब इस वायरल वीडियो पर अंजना ओम कश्यप को ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अंजना ओम कश्यप शो में मौजूद मुस्लिम पैनलिस्ट शोएब जमई से पूछती हैं कि अगर नुसरत जहां सिंदूर लगाएं और दुर्गा भक्ति में डांस करें तो उलेमा लोग उनके खिलाफ नफरत क्यों फैला रहे हैं। इस सवाल का जवाब देने से पहले शोएब ने उनसे ही पूछ लिया कि ये सवाल आपकी तरफ से है या बीजेपी की?

शोएब द्वारा ये सवाल सुन अंजना ओम कश्यप भड़क गईं। अंजना उनसे कहने लगीं कि, ‘जी हां ये मेरा ही सवाल है। आप लोगों को इतनी तकलीफ हो गई है कि आपको लगता है हर सवाल बीजेपी का ही है।’ अंजना यहीं नहीं रुकीं। वो आगे कहने लगीं कि खबरदार आपने अगर दोबारा इस तरह की बात की।

अंजना को भड़कता देख शोएब ने फिर से चुटकी लेते हुए अंजना से कह दिया कि आपको बुरा नहीं लगना चाहिए। अंजना फिर भड़क गईं। कहने लगीं कि, ‘बिल्कुल बुरा लगेगा। आप यहां मुझसे सवाल पूछने नहीं बल्कि मेरे सवालों का जवाब देने आए हैं।’ देखें वायरल वीडियो:

 

अंजना और शोएब के बीच इस नोंकझोंक को सुनते हुए शो से जुड़े बाकी पैनलिस्ट भी मुस्कुराने लगे थे। अब ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर अंजना ओम कश्यप को ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं सिर्फ एक सवाल से एंकर इतनी भड़क क्यों गईं। साफ-साफ जवाब दे देतीं।

कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि अंजना लोगों से सवाल पूछें तो देशभक्ति और कोई इनसे सवाल पूछ तो देशद्रोही हो जाता है। कुछ अन्य ने लिखा कि दिन भर अपने चैनल पर बैठ हिंदू-मुस्लिम डिबेट करने वालीं अंजना को इस सवाल पर इतनी मिर्ची नहीं लगनी चाहिए थी।