अमेजन के जंगल में एक शख्स पर अचानक एनकोंडा ने हमला कर दिया। एनाकोंडा ने उसे बुरी तकह गर्दन से जकड़ लिया। शख्स के दोस्त उसे बचाने की कोशिश करते रहे मगर सांप ने उसे नहीं छोड़ा। सांप शख्स के शरीर को कसता जा रहा था। उसे लगा होगा कि अब वह मरने वाला है। बस फिर क्या उसने दांत से शख्स को काटना शुरु कर दिया। उसने सांप को दांत से इतना काटा कि एनाकोंडा का खून बहने लगा। इसके बाद भी एनाकोंडा ने उसे नहीं छोड़ा।

दांत से काटकर सांप की हालत कर दी खराब

शख्स अपने दांत से लगातार सांप को काटता रहा, वह तबतक नहीं रुका जब तक सांप ने उसे छोड़ नहीं दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग शख्स के बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।

अमेजन के जंगल में एनाकोंडा ने शख्स को जकड़ लिया। शख्स को विशाल सांप से अपनी जान बचाने के लिए कुछ और नहीं सूझा तो उसने सांप को ही दांत से काटना शुरु कर दिया। हैरान करने वाला यह खबर ब्राजील के टेरा सांता की है।

असल में जंगल में नदी में नाव पर सवार होकर कुछ दोस्त घूम रहे थे। इसी बीच एक एनाकोंडा ने उनपर हमला कर दिया। यह दृश्य एकदम हॉलीवुड के किसी के सीन की तरह घटी। इसके बाद जो हुआ उस पर किसी का भी यकीन करना मुश्किल है। जब शख्स को लगा कि उसकी जान बचाने का कोई और रास्ता नहीं है तो उसने एनाकोंडा को सांप से ही काटने लगा।

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यह खौफनाक घटना ब्राजील के अमेजन वर्षावन में टेरा सांता में घटी है। नाव पर 4 लोग सवार थे, सांप ने उनमें से एक की गर्दन लेपट ली। शख्स के साथियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन एनाकोंडा शख्स को घसीटकर पानी के अंदर ले गया और उसे कसने लगा। इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड है मगर इसे सभी के साथ शेयर नहीं किया गया क्योंकि ये काफी डरावनी है। एक दोस्त ने एनाकोंडा की पूंछ पकड़कर उसे खींचने लगा ताकि उसकी पकड़ ढीली पड़ जाए। हालांकि उनकी सारी कोशिशें कम पड़ गईं। इसके बाद शख्स ने सांप को काट लिया।