पनामा पेपर लीक केस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को वहां की सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी करार दिया। शरीफ पर लंदन में संपत्ति बनाने और और काला धन जमा करने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने शरीफ पर ये फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नवाज शरीफ के दामाद और बेटी भी इस मामले में दोषी पाए गए हैं। पाकिस्तानी पीएम को दोषी करार दिये जाने के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स लिख रहे हैं कि पनामा केस में पाकिस्तान अपने पीएम तक को दोषी करार दे देता हैं और हमारे यहां पनामा वालों को ब्रांड एंबैसडर बनाया जाता है। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो लिख रहे हैं कि नवाज़ शरीफ ने अमिताभ बच्चन का रूप धर लिया है ताकि भारत सरकार उन्हें पाकिस्तान से निकाल कर अपने देश में स्वच्छ भारत अबियान का एंबैसडर बना ले। ऐसे ही तमाम ट्वीट्स आ रहे हैं जिनमें यूजर्स अमिताभ बच्चन के साथ ही सरकार की भी चुटकी ले रहे हैं।
Nawaz Sharif impersonating as Amitabh Bachchan in order to let Indian government rescue him by making Ambassador of Swacch Bharat. (2017) pic.twitter.com/ZPVMTJ1pca
— History of India (@RealHistoryPic) July 28, 2017
Mubarak amitabh bachchan and ajay devgan that you are citizens of a country where the elite and powerful get away with the worst. https://t.co/KqEDz8ETA4
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) July 28, 2017
415 भारतीयों के नाम है पनामा लीक्स में । भारत मे एक पर भी कार्यवाही नही हुई। चाहे वो रमन सिंह के बेटे हो या बच्चन।https://t.co/6LLna3hoz5
— Vikas Yogi (@vikaskyogi) July 28, 2017
Nawaz Sharif disqualified. This is massive #PanamaVerdict .
In other news Amitabh ji and Ajay Devgan to get more advertisement s & awards— Tehseen Poonawalla (@tehseenp) July 28, 2017
पनामा पेपर वाले पीएम शरीफ को सुप्रीम ने बर्खास्त किया।
हमारे यहाँ होते तो GST,गुजरात टूरिज़म के ब्रांड एंबेसेडर बनाये जाते— Abhishek Mishra (@meamabhishek) July 28, 2017
पनामा मसले मे पाक PMकी कुर्सी गई
यहॉ पनामा मसले के लोग
मोदी के
ब्राण्ड एम्बेसडर है
सत्ता के साथी है
यहॉ भ्रष्टाचार पर जिरो टालरेन्स जो है https://t.co/nTKjjMsSsS— Akhilesh P. Singh (@AkhileshPSingh) July 28, 2017
नवाज शरीफ पनामा पेपर पर बर्खास्त हो गए, हमारे अमिताभ, ऐश्वर्या, रमन पुत्र,अभिषेक सिंह अभी मजे कर रहे है अंधा कानून @narendramodi राज में।
— Sheela Singh (@sheela1992ss) July 28, 2017
Irony Alert: Pakistan shuns its own PM.
In Modi’s India they are brand ambassadors for GST! #NawazSharif #Pakistan #PanamaVerdict.— Keerthi (@realkeerthi) July 28, 2017
आपको बता दें कि पनामा पेपर्स में अमिताभ और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सामने आया था। हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के खुलासे में सामने आए दस्तावेजों में पाया गया ता कि टैक्स हैवन देशों में बनाई गई कंपनियों में एश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन डायरेक्टर के तौर पर जुड़े थे। हालांकि, अमिताभ आरोपों से पहले ही इनकार कर चुके हैं। उनका दावा है कि वह कभी इस प्रकार की कंपनियों में डायरेक्टर नहीं रहे, उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अमिताभ से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले भी सवाल पूछे थे, जिनके जवाब उन्होंने भेज दिए थे।