क्या इंडिया का नाम बदलने वाला है? G20 के बाद सरकार ने संसद का विशेष सत्र भी बुलाया है, इसलिए इस बात की खूब चर्चा हो रही है। वहीं राष्ट्रपति भवन द्वारा 9 सितंबर को जी20 डिनर के लिए जो निमंत्रण पत्र भेजा गया है, उसमें भी ‘भारत के राष्ट्रपति’ (‘President of Bharat’) लिखा गया है। ऐसे में कयास यही लगाये जा रहे हैं कि इंडिया का नाम बदल भारत किया जा सकता है। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने भी एक ट्वीट किया है।
अमिताभ बच्चा ने किया ट्वीट
सरकार द्वारा इंडिया का नाम बदलकर भारत किए जाने की चर्चा पर जमकर राजनीति हो रही है। इसी बीच अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “भारत माता की जय”। अब सोशल मीडिया यूजर्स अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट को ‘इंडिया का नाम भारत’ किए जाने की चर्चा से जोड़कर देख रहे हैं। तमाम सोशल मीडिया यूजर्स की इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग अमिताभ बच्चन द्वारा समर्थन देने की बात कह तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो उनपर तंज कस रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
रोहित यादव ने लिखा, ‘अमिताभ बच्चन जी “भारत माता की जय” के साथ-साथ आप “जय भीम, जय संविधान” बोलिए, मन को बहुत अच्छा लगता है।’ अनुराग यादव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘INDIA और भारत में क्या अलग है? और नाम बदलने से कौन-सी अभिषेक की फिल्म हिट होने लगेगी लेकिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी और बचकानी बातों का समर्थन कर आपका चेहरा उजागर होता है।’
@SKPrayagraj ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जब आप जैसे कद और किरदार के लोग भी सत्ता को खुश करने में लगे हैं तो फिर छोटे किरदारों से क्या शिकायत करें?’ एक अन्य ने लिखा, ‘अमिताभ बच्चन ने सिर्फ भारत की जय ट्वीट किया है, इस पर कुछ छाती क्यों पीट रहे हैं।’ एक ने लिखा, ‘अमिताभ जी आपने ये बोलकर बहुत बड़ा जोखिम उठाया है।’ एक ने लिखा, ‘क्या आपको भाजपा से टिकट मिलने वाला है?’
बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ‘प्रेसिडेंट ऑफ़ भारत’ लिखे जाने पर X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘तो ये खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 डिनर के लिए ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है। संविधान में अनुच्छेद 1 कहता है: “भारत, जो इंडिया था, राज्यों का एक संघ होगा”… लेकिन अब इस “राज्यों के संघ” पर भी हमला हो रहा है।”