केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लिए पूरा खाका तैयार कर रखा है। दिल्ली में ऐसी सरकार है जो काम कम प्रचार ज़्यादा करती है। भारत सरकार ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए दिल्ली के कई काम किए हैं।

शाह ने केजरीवाल को नसीहत देते हुए कहा कि वो विज्ञापन पर कम पैसा खर्च करें। दिल्ली नगर निगमों के जो 13 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं पहले उनका भुगतान करें। उनका कहना था कि मोदी सरकार की वर्क कल्चर है कि जो कहो उसे पूरा करो। लेकिन दिल्ली सरकार केवल बातें करके विज्ञापन दे रही है। धरातल पर राजधानी के लोगों के लिए कुछ नहीं हो पा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने पूछा- लाखों करोड़ रुपए दिल्ली वाले टैक्स के रूप मे केंद्र सरकार को देते हैं लेकिन बदले में केंद्र सरकार दिल्ली को 340 करोड़ देता है। यही है इन्साफ क्या? 28 हजार करोड़ रुपए केंद्र को MCD को देना है लेकिन कितना दिया है मोदी जी? नीतीश प्रधान ने पूछा- अंबेडकर ने भगवान राम, कृष्ण, ब्रह्मा सबको गाली दी, आप किताब बैन कब करेंगे?

कॉमन मैन के हैंडल से ट्वीट किया गया कि अच्छा तो हमारे 15 लाख कहां हैं। विवेक यादव ने लिखा- ज्ञान जो दे रहे हो, खुद 10 हजार करोड़ का विज्ञापन खर्च कर चुके हो। योगी बाबा यूपी का प्रचार मुंबई जाकर कर रहे हैं, उसका क्या जवाब दोगे। एक शख्स ने आरटीआई का हवाला देकर कहा कि पिछले साल मोदी सरकार ने 713.20 करोड़ रुपये वित्रापन पर खर्च किए। एक ने लिखा 2019 में मोदी सरकार ने 5909 करोड़ रुपये खर्चे।

एक व्यक्ति ने लिखा कि सर जी (केजरीवाल) ने आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक सबको क्रिसमस की बधाई दी है वो भी हर अखबार के पहले पन्ने पर। चुनाव उत्तराखंड से गोवा तक जो है। प्रवीन साहू ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि दिल्ली मेट्रो में योगी के एड बहुत आ रहे हैं। उस पर तो कुछ ज्ञान बांटों।

अभिषेक मल्होत्रा ने लिखा- इस मामले में केजरीवाल आपके छोटे भाई हैं। आपने सात साल में सिर्फ विज्ञापन ही तो दिए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बोल भी कौन रहा है, वाह। कुलदीप सिंह ने लिखा कि इस बात से सब सहमत हैं।