कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की नई किताब में हिंदुत्व को लेकर की गई टिप्पणी पर खूब सियासी तीर चले थे। इसी विषय को लेकर न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यक्रम ‘चौपाल’ में सलमान खुर्शीद और एंकर अमिश देवगन एक- दूसरे से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान सलमान खुर्शीद ने एंकर की मां का नाम लेकर निशाना साधा तो कुछ ऐसा जवाब मिला।
सलमान खुर्शीद ने किसी बात को लेकर कहा कि मैं आपको तर्जुमा करा देता हूं आप नहीं पढ़ लेना हो सकता है आपको अंग्रेजी ना आती हो। इसके जवाब में एंकर ने कहा, ” आपकी अंग्रेजी अच्छी हो सकती है… शायद मेरी इतनी अच्छी ना हो। हम अपने मातृभूमि की भाषा हिंदी बोलने वाले हैं। बहुत ही साधारण लोग हैं।”
इसके जवाब में खुर्शीद ने कहा कि मातृभूमि की भाषा हम बोलते हैं। मैं आप का तर्जुमा इसलिए करा देता हूं क्योंकि आप अभी भी अपने मां की गोद से निकल ही नहीं पा रहे हैं। आपको अंग्रेजी नहीं आती तो यह मैटर नहीं करता है लेकिन आप यह बुली नहीं कर पाओगे। इस पर एंकर ने जवाब दिया – इस लड़के को मां की गोद से निकले 40 साल हो गया। जिस मां की कोख से निकला है, वो भी हिंदू थे और हिंदुत्व की बात करती थी।
एंकर ने आगे कहा, ” जिस मां की कोख से मैं निकला हूं उसने मुझे सिखाया है कि हिंदू और हिंदुत्व वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है। भगवान एक परिवार है कि बात करता है। वो आईएसआईएस और बोको हरम की बात नहीं करता है।” डिबेट का यह वीडियो एंकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।
राकेश चौधरी (@jatrakesh4545) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि इसीलिए अमिश देवगन कांग्रेस को खराब लगते हैं क्योंकि वह इनको कड़ा जवाब देते हैं। आरके पुनिया (@rakeshpunia56) नाम के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि खुद का प्रोग्राम आधा क्यों दिखा रहे हो? सलमान खुर्शीद ने भी तो तुम्हें करारा जवाब दिया होगा। उसको भी शेयर कर देते। गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद की किताब पर कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने असहमति जताते हुए कहा था कि हिंदुत्व की तुलना ISIS से करना गलत और अतिशयोक्ति है।