अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस च्रिसी टेगन ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिस पर विवाद हो गया है। दरअसल च्रिसी इस तस्वीर में अपने बच्चे और अपनी बेटी की एक गुड़िया को ब्रेस्टफीडिंग कराती नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर के साथ च्रिसी ने लिखा कि ‘लूना (च्रिसी की बेटी) ने मुझे अपनी गुड़िया को ब्रेस्टफीडिंग कराने के लिए कहा, जिससे मुझे लग रहा है कि मेरे अब जुड़वां बच्चे हैं।’ बता दें कि सिर्फ एक दिन में इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर करीब 3 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं और ट्विटर पर यह तस्वीर 18000 बार पसंद की जा चुकी है। हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी लोगों ने इस तस्वीर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल कुछ लोग च्रिसी द्वारा बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराने की तस्वीर इस तरह सोशल मीडिया पर डालने से खुश नहीं हैं। ऐसे यूजर्स का मानना है कि ब्रेस्टफीडिंग एक प्राइवेट पल होता है और उसे इस तरह सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करना सही नहीं है। लोगों ने कहा कि उनका मानना है कि च्रिसी ने ऐसा सिर्फ सनसनी फैलाने के उद्देश्य से किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि वह समझते हैं कि बच्चे पैदा करना या ब्रेस्टफीडिंग एक नेचुरल चीज है, लेकिन इनकी तस्वीरें दूसरे लोगों को दिखाना सही नहीं है। वहीं यूजर्स के ऐसे कमेंट पर अमेरिकी मॉडल च्रिसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। च्रिसी ने लिखा कि बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराना एक आम बात है और इस पर विरोध जता रहे लोगों के कारण ही यह एक मुद्दा बन गया है।
दूसरी तरफ कुछ लोगों ने च्रिसी का समर्थन भी किया। एक यूजर ने लिखा कि बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग कराना एक नेचुरल प्रक्रिया है, यदि इससे किसी को परेशानी है तो वह स्क्रोल करके आगे बढ़ सकता है। ब्रेस्टफीडिंग को बढ़ावा देने वाले लोगों ने भी च्रिसी की इस तस्वीर का समर्थन किया। बता दें कि च्रिसी ऐसी पहली महिला सेलेब्रिटी नहीं हैं, जो इस तरह की तस्वीर के लिए विवादों में आयी हों। उनसे पहले एक्ट्रेस लिव टेलर ने भी साल 2016 में ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की थी। ‘लाइन ऑफ ड्यूटी’ स्टार थैंडी न्यूटन और कनाडा की मशहूर सिंगर एलेनिस मोरिसेट्टे भी इसी तरह की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं।