सोनू निगम का अजान में लाऊडस्पीकर के इस्तमाल को ऊपर किए गए ट्वीट का बाद अजान इन दिनों सुर्खियों में है। सोनू निगम के विचार पर एक के बाद एक कई सेलिब्रिटी ने अपने विचार रखे हैं। सोशल मीडिया पर भी कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। खुद सोनू ने भी रविवार 23 अप्रैल को एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अजान की आवाज सुनाई दे रही है।वीडियो के साथ सोनू निगम ने लिखा, ‘गुड मॉर्निंग इंडिया।’ हालांकि, सोनू निगम ने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया है कि उन्होंने यह वीडियो कहां से शूट किया है। इसे पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर दो वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं।
इन दो पुराने वीडियो में एक वीडियो सलमान खान का है तो वहीं दूसरा पीएम मोदी का है। वायरल हो रहे पहले वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे पीएम मोदी के चुनावी सभा के दौरान अजान की आवाज आने पर अपना भाषण बीच में कुछ समय के लिए रोक दिया था और अजान खत्म होने पर फिर अपनी बात कही थी। पीएम मोदी ने अजान समाप्त होने पर कहा था कि क्षमा करें, अजान चल रही थी हमारे कारण किसी की पूजा प्रार्थना में तकलीफ नहीं होनी चाहिए। इसलिए मैंने कुछ पल विराम ले लिया। तो वहीं सलमान खान की बिग बॉस 8 के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक मीडिया से बात कर रहे थे तब सलमान ने अजान की आवाज सुनकर राज नायक को कुछ समय के लिए रोक दिया था। अजान को सम्मान देते हुए करीब दो मिनट तक पूरा कार्यक्रम रुका रहा था। अब ये करीब दो साल पुरानी क्लिप फिर से चर्चा में है।
