कोरोना महामारी से जूझ रहे देश के लिए प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की तरफ से राहत की खबर आई है। पीएम मोदी ने सोमवार को ऐलान किया कि 18 साल से ऊपर के लोगों को अब वैक्सीनेशन के लिए पैसे नहीं खर्चने होंगे। सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त मिलेगी।
पीएम बोले कि वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 फीसदी हिस्सा भारत सरकार खुद खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। बता दें कि कई राज्य अपने-अपने यहां वैक्सीन की किल्लत की बात कह रहे थे। इसके लिए वे केंद्र सरकार को दोषी ठहरा रहे थे।
इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज चैनल इंडिया टीवी पर एक डिबेट शो में बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ता आपस में भिड़ गए। दरअसल पीएम मोदी के स्पीच के बाद उनके द्वारा की गई घोषणाओं पर बात करने के लिए बीजेपी की तरफ से गौरव भाटिया थे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से पार्टी प्रवक्ता अलका लांबा मौजूद थीं।
शो में अलका लांबा ने कहा कि आखिर प्रधानमंत्री ने तमाम राज्यों और कांग्रेस की बात मानी लेकिन इतनी मौतों के बाद। यही काम पहले हो जाता तो ना जाने कितने लोगों की जानें बच गई होतीं।
अलका लांबा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ये लोग तो रोंदू फूफिया हैं रोते ही रहेंगे। इसपर अलका ने भी उन्हें कह दिया कि आप भी तो तोतले भाटिया हैं। इतना कहकर अलका लांबा हंसने लगीं। अलका लांबा के पलटवार पर गौरव भाटिया भड़क गए और कहने लगे कि इन पिद्दी प्रवक्ता को चुप कराइए नहीं तो बिस्कुट उछालना पड़ेगा।
@LambaAlka Vs @gauravbh : बीजेपी प्रवक्ता ने कहा रोंदू फूफिया तो जवाब मिला- तुम तोतले भाटिया हो pic.twitter.com/zGVh2OVziw
— Suneet Singh Rathod (@Suneet30singh) June 8, 2021
डिबेट के इस अंश का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग लिख रहे हैं कि कांग्रेस की महिला प्रवक्ताएं बीजेपी वालों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दे रही हैं। अलका लांबा ने भी गौरव भाटिया पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा- शुरूवात उसने की – मुस्कराते हुए अंत मैंने किया… अंत भला तो सब भला।