आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के एक धड़े ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। प्रधानमंत्री के विरोध में अक्सर की बयान देने वाली आप नेता ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी को वोट देना आत्महत्या करने जैसा है। इस ट्वीट में उनसे स्पेलिंग को लेकर एक गलती हो गई, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लांबा ने ट्वीट कर कहा था, ‘बीजेपी/मोदी को वोट देना ऐसा है जैसे “हर एक को मारना तो है एक दिन, क्यों न आज ही आत्महत्या कर लो।” लड़ेगें-जीतेगें।’
आप नेता के इस ट्वीट में उन्होंने मरना की जगह गलती से मारना लिख दिया, लड़ेंगे की जगह लड़ेगें लिख दिया और जीतेंगे की जगह जीतेगें लिख दिया। इसे लेकर ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि उन्हें पहले स्पेलिंग ठीक करनी चाहिए। एक यूजर ने उन्हें अनपढ़ तक कह दिया। वहीं कुछ यूजर ने यह कहा कि आप को वोट देना किसी पाप से कम नहीं है। एक ने लिखा, ‘कौन मना कर रहा है तुरंत कर लो आत्महत्या।’
BJP/मोदी को वोट देना ऐसा है जैसे
“हर एक को मारना तो है एक दिन,
क्यों ना आज ही आत्महत्या कर लो”.लड़ेगें-जीतेगें।
— Alka Lamba (@LambaAlka) May 13, 2018
मारना कि मरना, लिखना भी नही आता अनपढ़ कहीं की।
— ROHIT MISHRA (@modiyuvraaj007) May 13, 2018
नही की नहीं
लिखना भी नहीं आता— AntiBhakt (@MirzaHuzefaBaig) May 13, 2018
आप को वोट देना किसी पाप से कम नहीं……
— अतुल पाण्डेय (@Atulpan49786206) May 13, 2018
वहीं कुछ लोगों ने आप को गद्दार पार्टी करार तक दे दिया। एक यूजर ने कहा, ‘सही है बिल्कुल जो भी गद्दार और आप जैसे नेता मोदी को वोट करेंगे मतलब आत्महत्या ही कहलाएगी। l वैसे भी गद्दार और AAP का अंत अगले चुनाव में निश्चित है। l कर्नाटक में कितनी सीट पर ज़मानत बचा पा रहे हो ??’ एक यूजर ने लिखा, ‘आपका भविष्य भी जल्द ही पता चल जाएगा।’
सही है बिलकुल जो भी ग़द्दार और आप जैसे नेता मोदी को वोट करेंगे मतलब आत्महत्या ही कहलाएगी l वैसे भी ग़द्दार और AAP का अंत अगले चुनाव में निश्चित है l कर्नाटक में कितनी सीट पर ज़मानत बचा पा रहे हो ??
— prakash Ramchandani (@prakashbhopal) May 13, 2018
हम तो।मोदी को जिताएंगे आप कर लो जो करना है,
— MAHENDRA KUMAR PASI (@MAHENDRASACH) May 13, 2018
बता दें कि हाल ही में लाल किले को डालमिया ग्रुप द्वारा गोद लिए जाने के मामले में भी अलका लांबा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि जैसे कुछ लोग जब माता-पिता बुजुर्ग हो जाते हैं और उनकी देखभाल नहीं कर पाते तो उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं, ठीक उसी तरह सरकार ने ऐतिहासिक लाल किले को गोद देकर सरकार ने ऐसा ही काम किया है।’