यूपी के अलीगढ़ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां एक शख्स सड़क पर अपनी सासू मां के पैर पड़ने लगा। वह हाथ जोड़ने लगा और फिर अचानक पैर पड़ने लगा मगर उसकी सासू मां को अपने दामाद पर तरस नहीं आई। शख्स अपनी सासू मां के सामने अपनी पत्नी के लिए रोता रहा मगर महिला टस से मस नहीं हुई। शख्स ने अपनी सासू मां से कहा कि उसकी पत्नी को उसके साथ घर भेज दें मगर महिला नहीं मानी।पत्नी के प्रेम में डूबा पति अपनी सास से पत्नी को वापस घर भेजने की गुहार लगाता नजर आ रहा है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में पत्नी के प्रेम में डूबा एक पति अपनी सास से पत्नी को वापस घर भेजने की गुहार लगाता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि वह हाथ-पैर जोड़कर अपनी सास से पत्नी को उसके घर भेजने की मांग कर रहा है, लेकिन सास इसके लिए तैयार नहीं है। यह मामला अलीगढ़ पुलिस लाइन का बताया जा रहा है।
मामला पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद का है, असल में संजय की शादी अलीगढ़ के गोंडा इलाके की लड़की से हुई थी। आरोप है कि पत्नी के किसी अन्य युवक से अवैध संबंध हैं, इसी कारण विवाद बढ़ा था। मामला महिला परामर्श केंद्र में चल रहा है, जहां दोनों पक्षों की सुनवाई के लिए आते हैं। संजय ने अपने सास-ससुर के ऊपर आरोप लगाया है कि वे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
संजय का कहना है कि वह मथुरा का रहने वाला है, उसने आज अपनी सासू मां के पैर भी पकड़े। मेरी पत्नी का ऑपरेशन होकर हुआ था, मेरे पर आरोप लगाया है कि मैं मेरी पत्नी के साथ मारपीट करता हूं। हालांकि यह गलत आरोप है, मैं नहीं मारता मैं उसको पैसे देता हूं। मैंने महिला थाने में आज उसे समझाया मगर वह नहीं समझी। मेरा सास मुझे धमकी देती है, फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की जांच कर रही है। पापा पापा पापा… शहीद जवान को जगाने लगी लाडली बेटी, दर्दनाक आवाज सुन बैठ जाएगा दिल, देखकर पूरा देश लगा रोना
देखें वायरल वीडियो-
