उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकार के खिलाफ हमला बोलने के लिए ट्विटर का सहारा ले रहे हैं। प्रतिदिन उत्तर प्रदेश में हो रही अपराध की खबर शेयर कर सरकार पर तंज कस रहे हैं। अब अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में एक महिला के आत्महत्या करने की खबर शेयर कर सरकार को घेरने की कोशिश की तो लोग सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव पर तंज कसने लगे।
अखिलेश यादव ने अलीगढ़ की उस घटना को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की, जिसमें प्रेमी के साथ भागी एक युवती को पुलिस ने बरामद कर महिला पुलिस बैरक में रखा था। इसके बाद युवती ने थाने की छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। युवती को अस्तपाल में भर्ती करवाया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी। अखिलेश यादव, इसी मामले को लेकर सरकार को घेर रहे थे।
रश्मि यादव नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अखिलेश यादव जी, प्रदेश की जनता को पूरा सच बताने में शर्म क्यों आती है आपको। आपने ये तो बता दिया के पुलिस स्टेशन की छत से महिला ने छलांग लगाई थी। ये भी बता देते कि महिला अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी, पुलिस ने बरामद किया था।’ आशुतोष नाम की यूजर ने लिखा कि ‘BJP की बात अब आप पांच साल तक करते रहिए क्योंकि योगी जी सत्ता में बरकरार रहेंगे और आगे भी रहेंगे क्योंकि योगी जी के टक्कर का कोई नेता नहीं हैं यूपी में, जो उन्हे हरा सके।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘आपको अब कोई काम बचा नहीं, बस अखबारों में छपी इक्का दुक्का खबरें ही सहारा हैं।’ सुधांशु गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अखिलेश जी, अब डूबते को ट्विटर का ही सहारा है। चाचा को भगा दिया आजम खान ने मिलने से मना कर दिया।’ सुशांत कसौधन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘नेता कम न्यूज पेपर के संपादक ज्यादा लगने लगे हो, चुनाव के बाद से तो न्यूज पेपर छोड़कर आपके कटिंग पढ़ लेता हूं।’
विपिन गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर, आपकी राजनीति सिर्फ ट्विटर तक ही है।’ ओमकार केशरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हमारे घर में अखबार आता है।’ शालिनी नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अब यही काम रह गया आपके पास? ग्राउंड पर संगठन मजबूत करने और लोगों से मिलने के बजाय ट्विटर का न्यूज पेपर बन गए हो।’
मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ब्रेकिंग न्यूज हेतु जल्द से जल्द भइया का चैनल सब्सक्राइब करें। मुकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यूपी मे एक ही राज चल रहा है। वो है गुण्डा राज।’ दिनेश चावला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘युवती के परिवार की तरफ से उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस की भूमिका की जांच जारी है। अब इसमें योगी जी और क्या करें क्या आप बता सकते हैं?’
