यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे दिल्ली प्रेदश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी से निकाले जाने पर दुख जताया है। अजय माकन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अमानतुल्ला खान के निलंबन पर दुखी हूं। उन्होंने आगे लिखा कि अमानतुल्ला शायद ये नहीं जानते कि सिर्फ कुमार विश्वास ही नहीं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी बीजेपी के एजेंट हैं। कांग्रेस नेता के इस ट्वीट के जवाब में आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने उन्हें अपमानित करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बैठक के बात ये फैसला किया कि ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी से निष्कासित किया जाए और कुमार विश्वास को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया जाए।
Feel bad for suspended AAP MLA,Amanatullah Khan-
Perhaps he doesn’t know-
Not only Kumar Vishvas,BUT Kejriwal & Sisodia are also BJP agents!— Ajay Maken (@ajaymaken) May 3, 2017
मीडिया में इस फैसले की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर अमानतुल्ला खान ट्रेंड करने लगे। इस खबर की जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट कर अमानतुल्ला खान से सहानुभूति दिखाई है। बहुत से ट्विटर यूजर्स ने उनकी बात से सहमति दिखाई लेकिन कुछ यूजर्स जिनका ट्विटर प्रोफाइल देखने से पता लगता है कि वो आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं उन लोगों ने अजय माकन को अपमानित करना शुरू कर दिया।
@ajaymaken चाटूकारिता शरू करदिये फिर भी दिल्ली में खाता नहीं खुलेगा
— Aleem Mirza (@aapaleemmirza) May 3, 2017
@ajaymaken Take all Islamists into the Congress…..Islamist Notional Congress!
— Anil Gupta (@anilgupta5113) May 3, 2017
ट्विटर पर आम आदमी पार्टी समर्थकों द्वारा अजय माकन के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया उसे भी कुछ यूजर्स ने शेयर किया।
