असम के एनआरसी ड्राफ्ट पर टीवी स्टूडियो में भी लगातार चर्चा हो रही है। न्यूज 18 के एक शो में एंकर अमीश देवगन और AIUDF नेता बदरुद्दीन अजमल के बीच जोरदार बहस हुई। बहस के दौरान एंकर ने असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल से पूछा कि वे एनआरसी ड्राफ्ट का विरोध क्यों कर रहे हैं। इसके जवाब में अजमल ने कहा कि मीडिया में दिखाया जा रहा है कि असम में करोड़ों बांग्लादेशी मुसलमान आकर भर गये हैं ये गलत है। बदरुद्दीन अजमल ने डिबेट में कहा, “मैंने खुद पार्लियामेंट में कहा कि हमारे माथे से इस दाग को धोइए…ये समस्या हमेशा के लिए सॉल्व होनी चाहिए, ये डिमांड 1960 से थी, और हमने इसका समर्थन किया है…हमने हमेशा घुसपैठियों का विरोध किया।” AIUDF नेता अपनी बात रख ही रहे थे कि एंकर ने उन्हें बीच में टोका और कहा, “बदरुद्दीन जी आप इसमें मुसलमान का एंगल क्यों लेकर आए…आपने क्यों बोला कि बीजेपी और आरएसएस मुसलमानों के खिलाफ है…।”
इसके बाद बदरुद्दीन अजमल ने अमीश देवगन को प्यार भरी झिड़की दी। उन्होंने कहा, “हैलो अजय भाई…मैं आपके डिबेट को देखता रहता हूं…आप जबर्दस्ती लोगों से बहुत चीजें मनवाने की कोशिश करते हैं…अमीश भाई…देवगन इसलिए याद रहता है कि क्योंकि वे हमारे बड़े फिल्म स्टार हैं…आपके डिबेट का अंदाज है ना…वो लोगों को डांट के मनवाने वाला अंदाज है…” इस बीच एंकर ने कहा, “मैं आपको डांट नहीं रहा हूं सर, बल्कि प्यार से पूछ रहा हूं।” इसके आगे बदरुद्दीन अजमल ने कहा, “मैं देख रहा हूं कि आप दूसरे लोगों के साथ किस तरह का बर्ताव कर रहे हैं…”इस बीच एंकर ने फिर कहा, “आज कल पत्रकार डांटता है तो दूसरी ओर गाली आ जाता है।”
इसके आगे अजमल फिर बोले, “थोड़ा नरम पड़िए तो अच्छा रहेगा…आइंदा आप कहें तो मैं आपके यहां हर रोज पांच-दस किलो रसगुल्ला भिजवा दिया करूंगा, ताकि आपके मुंह के अंदर मिठास आ जाया करेगी…बात करते हैं…कभी-कभी मुस्कुरा दिया करिए।” आगे बहस के दौरान अजमल ने कहा कि आप जितना जोर से बोल रहे हैं उससे कहीं जोर से मैं बोल सकता हूं, लेकिन इससे मसले का हल नहीं हो पाएगा।