पाकिस्तान में एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स की एक महिला कर्मचारी को भारतीय गाने पर लिप सिंकिंग करना भारी पड़ गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस महिला कर्मचारी के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। 25 साल की इस महिला कर्मचारी का एक वीडियो कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में यह महिला भारतीय पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने ‘हाई रेटेड गबरू’ पर लिप सिंकिंग करती हुई नजर आई थी। वीडियो में महिला कर्मचारी टोपी पहनी हुई नजर आ रही थी जिसपर पाकिस्तान का झंडा भी लगा था।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पाकिस्तान एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स की नजर इस पर पड़ी। एएसएफ ने इस वीडियो को लेकर जांच के आदेश दे दिेये। एएसएफ की जांच में इस महिला को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जिसके बाद अथॉरिटी ने उसपर कार्रवाई करते हुए उसके इंक्रीमेंट पर रोक लगा दी। इतना ही नहीं अथॉरिटी ने इस महिला को कड़े लहजे में चेतावनी दी है कि वो भविष्य में ऐसा ना करे।

जानकारी के मुताबिक यह महिला पिछले 2 साल से सियासकोट एयरपोर्ट पर कार्यरत है। डॉन न्यूज के मुताबिक इस महिला ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के सामने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसा ना करने की बात भी कही है।