एयरएशिया के सीईओ टोनी फर्नांडीस की एक तस्वीर की खूब चर्चा रही है। इस तस्वीर को टोनी फर्नांडीस ने खुद सोशल सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह बिना शर्ट के मसाज लेते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को शेयर कर टोनी कंपनी की तारीफ कर रहे थे लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
टोनी फर्नांडीस ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ये एक तनावपूर्ण सप्ताह था। वेरानिता योसेफिन ने मुझे मालिश का सुझाव दिया। मैं इंडोनेशिया और एयर एशिया के मीटिंग के दौरान मालिश कराने के कल्चर को बेहतरीन मानता हूं।’ तस्वीर में टोनी मसाज लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनका कहना है कि वह इस दौरान ऑफिसियल मीटिंग में शामिल हुए थे।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग उनका यह पोस्ट पढ़कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि आपकी कंपनी की महिलाएं इस संदर्भ में सहज या सुरक्षित महसूस करेंगी, और यह देखते हुए कि आप बॉस हैं, संभवतः वे आपको चुनौती नहीं देंगी या कुछ भी नहीं कहेंगी।’ एक ने लिखा, ‘मैं तो सबकुछ छोड़कर ये देखने आया कि क्या ये सच में सच है?’
आशीष गोयल ने लिखा, ‘आप आने वाली पीढ़ियों के लिए किस तरह का उदाहरण स्थापित कर रहे हैं और यहां तक कि उन लोगों के लिए भी जो आपकी ओर देखते हैं, मुझे नहीं लगता कि इस तरह से आधिकारिक बैठक करना उचित है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आप बैठक समाप्त कर सकते थे और फिर अपनी मालिश करा सकते थे। मुझे नहीं लगता कि सभ्य संस्कृति में यह उचित लगता है।’ एक ने लिखा, ‘आपको ऐसा देखने वाले लोगों को अब परामर्श की जरूरत पड़ेगी।’ एक ने लिखा, ‘मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने अकाउंट हैक कर लिया हो।’
टोनी फर्नांडीस को अधिकतर लोगों ने इस पोस्ट के लिए ट्रोल किया है और इसे गलत बताया है तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि इसमें कुछ गलत नहीं है। अगर आपके कर्मचारी तैयार थे तो किसी को क्या दिक्कत! सोशल मीडिया पर तो लोग कुछ न कुछ तो कहेंगे ही।