नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी के विरोध में बोलते हुए AIMIM के नेता वारिस पठान (Waris Pathan) ने बेहद विवादित बयान दिया है। इस बयान को लेकर उनकी हर ओर से आलोचना हो रही है। देश के राजनेताओं से लेकर फिल्मी हस्तियों तक ने वारिस पठान के बयान की निंदा की है। वहीं सोशल मीडिया में भी पठान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग लिख रहे हैं कि ऐसे नफरत फैलाने वाले लोगों से देश को सावधान रहना होगा। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों की तरफ से भी वारिस पठान की जमकर क्लास लगाई जा रही है।दरअसल वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्गा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम 15 करोड़ हैं और 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं।
सोशल मीडिया में मुसलमानों ने वारिस पठान के बयान की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें आईना दिखाया है। लोग लिख रहे हैं कि जिन 15 करोड़ मुसलमानों की तुम बात कर रहे हो उनमें हम शामिल नहीं हैं।
सुनो @warispathan,
तुम्हारे 15 करोड़ में मैं शामिल नहीं हूँ…
हरगिज़ नहीं…
हम एसी भाषा के हरगिज़ साथ नही है जिससे देश में साम्प्रदायिक माहौल पैदा हो।
नफरत का जवाब मुहब्बत से सुलझाया जाता है ना कि नफरत से।— khan Noor NRk (@noor_nrk) February 20, 2020
सुनो @warispathan!
तुम्हारे 15 करोड़ में मैं शामिल नहीं हूँ…
हरगिज़ नही— Abdurrahman عبدالرحمٰن (@Abdurrehmanrdl) February 20, 2020
सुनो @warispathan,
तुम्हारे 15 करोड़ में मैं शामिल नहीं हूँ…
हरगिज़ नहीं…— Ashraf Hussain (@AshrafFem) February 20, 2020
सुनो वारिस पठान :-
तुम्हारे 15 करोड़ में मैं शामिल नहीं हूँ…..
और न कभी हो सकती हूँ…
तुम केवल अपनी सोचो…
हिन्दू ,मुस्लिम, सिख,ईसाई आपस में है हम सब है भाई— ZOYA.backup Account (@Troll_Ziddi_2) February 20, 2020
गिरिराज साक्षी महाराज अनुराग ठाकुर वारिस पठान जैसी विचार धारा कोई जगह नही सुनो
वारिस पठान
तुम्हारे 15 करोड़ में मैं शामिल नहीं हूँ…
हरगिज़ नहीं#BycottWarisPathan— Javed khan mayur (@javedkh79296811) February 20, 2020
ये दुनिया नफ़रतों के आख़री स्टेज पे है
इलाज इस का मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं हैसुनो @warispathan,
तुम्हारे 15 करोड़ में मैं शामिल नहीं हूँ…
हरगिज़ नहीं…— Mirza Mahtab Baig مرزا مہتاب بیگ (@MahtabBaig) February 20, 2020
मुस्लिम यूजर्स लिख रहे हैं कि हम भारत की अखंडता, एकता और उसके संविधान में विश्वास रखने वाले सच्चे भारतीय मुसलमान हैं।
सुनो @warispathan
तुम्हारे 15 करोड़ में मैं शामिल नहीं हूँ…
हरगिज नही ….में भारत की एकता और अखंडता और उसके संविधान में विश्वास रखने वाला सच्चा भारतीय मुसलमान हूं
— Ysk (@Ysk_Yusuf) February 20, 2020
सोशल मीडिया में वारिस पठान के बयान को लेकर लोगों में इस कदर नाराजगी है कि ट्विटर पर बकायदा वारिस पठान पागल है का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। लोग इस हैशटैग के साथ AIMIM नेता की बातों का जमकर विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता और पूर्व विधायक वारिस पठान ने कहा था, ‘हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है। मगर हमको इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा। आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है। हमको कहा जा रहा है कि हमने अपनी मां और बहनों को आगे भेज दिया है। हम कहते हैं कि अभी सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं, तो आपके पसीने छूट गए। अगर हम सब साथ में आ गए, तो सोच लो क्या होगा। हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं। यह बात याद रख लेना।’
#WATCH AIMIM leader Waris Pathan: …They tell us that we’ve kept our women in the front – only the lionesses have come out&you’re already sweating. You can understand what would happen if all of us come together. 15 cr hain magar 100 ke upar bhaari hain, ye yaad rakh lena.(15.2) pic.twitter.com/KO8kqHm6Kg
— ANI (@ANI) February 20, 2020
