एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने दिल्ली स्थित घर पर हुई तोड़फोड़ को लेकर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। अपनी एक रैली को संबोधित करने यूपी पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मेरी मौत मुझे रोक सकती है, तुम्हारी हरकतें नहीं रोक सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई और बातें तोड़फोड़ करने वालों को लेकर कहीं है।

एक रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने संभल में कहा कि जब संभल में 2 बच्चों की मौत हो जाती है तो मेरे घर की क्या अहमियत और कीमत है? उन्होंने कहा कि अरे तुम्हारा घर आबाद है तो मेरा घर भी आबाद रहेगा। तुम्हारी औलाद अच्छी रहेगी तो मेरी औलाद भी अच्छी रहेगी। तुम को इंसाफ मिलेगा तो मुझे भी इंसाफ मिलेगा।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मेरे घर पर हमला हुआ कोई बात नहीं है। जितना दंगा चाहे उतना कर लो मेरे कदम डगमगाने वाले नहीं हैं। उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि मेरे कदम डगमगाने वाले नहीं है इस बात को हर कोई याद रखे। उन्होंने अपने घर पर तोड़फोड़ करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तुम्हें लगता है कि तुम्हारी इस हरकत से असदुद्दीन ओवैसी डर जाएगा तो ऐसी हरकतों से मेरे कदम डगमगाने वाले नहीं हैं।

उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि इस बात को याद रखना कि मेरी मौत की मुझे रोक सकती है, तुम लोगों की इस तरह की हरकतें नहीं। इसके साथ ही उन्होंने राहत इंदौरी की एक कविता भी पढ़ी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोग कहते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी बहुत बोलता है। हमारी ज़बान है हम बोलते हैं तुम्हारे बाप की ज़बान हमारे मुंह में नहीं है।

ओवैसी ने राहत इंदौरी की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि इंशाअल्लाह आज जो मुख्यमंत्री है कल वह नहीं होंगे। जैसे हमारे प्रधानमंत्री मोदी हैं कल वह प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार की शाम करीब 4:00 बजे हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने ओवैसी के घर पर धरना प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ भी की थी। जिसके बाद कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।