लोगों का अपने ही तरीके से मजाक उड़ाने के लिए मशहूर ऑल इंडिया बकचोद (AIB) ने एक नया वीडियो बनाया है। 12 मिनट के इस वीडियो में AIB की टीम ने सोनी टीवी के मशहूर शो क्राइम पेट्रोल और उसके एंकर अनूप सोनी का मजाक उड़ाया है। वीडियो का नाम ‘चिंदी क्राइम पेट्रोल’ रखा गया है। वीडियो में तन्मय भट्ट ने काम किया है। तन्मय भट्ट वहीं है जो हाल में सचिन और लता मंगेशकर का मजाक बनाने की वजह से चर्चा में आ गए थे। जिस वीडियो में सचिन और लता का मजाक बनाया गया था उसे ‘Sachin vs Lata Civil War’ नाम से अपलोड किया गया था। उसमें तन्मय ने सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का मुखौटा पहनकर दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस कराई कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं या नहीं हैं। तन्मय ने दोनों सितारों की नकल उतारी और बीच-बीच में विनोद कांबली की नकल भी की। AIB के रोस्ट में भद्दी टिप्पणियां की जाती हैं। वीडियो में एक वक्त, लता पर वार करते हुए तन्मय कहते हैं, “जॉन स्नो (लोकप्रिय टीवी सीरीज Game of Thrones का एक पात्र) भी मर गया था, इसलिए आपको भी मर जाना चाहिए।”
इस वीडियो में क्या है: वीडियो में तन्मय को ऐसे आलसी शख्स के रूप में दिखाया गया है जिसे अपनी नींद बड़ी प्यारी होती है। ऐसे में कोई उसका पंखा बंद करके उसकी नींद खराब करने की साजिश रचता है। साजिश के पीछे कौन है इसका पता लगाने के लिए पुलिस को बुलाया जाता है। पुलिस बहुत छानबीन करती है। कभी शक तन्मय के छोटे भाई पर जाता है तो कभी उसकी बाई पर। लेकिन जो अंत में गुनाहगार निकलता है वह सच में चौंकाने वाला होता है। साथ ही वीडियो में AIB की पहचान बन चुकी अश्लील कॉमेडी तो है ही। देखिए वीडियो और जानिए किसने रची थी साजिश-
Read Also: उड़ता पंजाब मामले पर अब AIB ने ली चुटकी, जारी किया फिल्म का नया पोस्टर
https://youtu.be/-Xg_KnhoWy8