जी न्यूज पर इंटरव्यू के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ को इंटरव्यू दिया है। जी न्यूज पर पत्रकार सुधीर चौधरी ने पीएम का इंटरव्यू लिया था। जबकि टाइम्स नाउ पर राहुल शिवशंकर और नाविका कुमार ने पीएम का इंटरव्यू लिया है। इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर चुटकी ली जा रही है। लोगों का कहना है कि पीएम ने अपने दो पसंसदीदा चैनलों को तो इंटरव्यू दे दिया लेकिन अर्नब गोस्वामी का नंबर क्या होगा। अर्नब गोस्वामी रिपबल्कि चैनल के हेड हैं। ट्विटर पर इसे लेकर लगातार कमेंट किये जा रहे हैं। असीम मंडल ने लिखा है कि, ‘टाइम्स नाउ पर पीएम का इंटरव्यू देखने के बाद पता नहीं अर्नब क्या करेंगे। आखिर टाइम्स नाउ से पहले उन्हें मौका क्यों नहीं मिला।’ सुमित ने लिखा है, ‘रिपब्लिक और अर्नब मेहनत करते हैं और अंत में पुरस्कार टाइम्स नाउ ले जाता है।’ उर्वशी रौतेला नाम की यूजर लिखती हैं, ‘जी पर उनके ‘एक्सक्लूसिव’ के बाद, मोदी ने टाइम्स नाउ को ‘एक्सक्लूसिव’ दिया, चिंता मत कीजिए लॉर्ड अर्नब आपका नंबर अगला है।’
Woo… @republic and Arnab will go crazy after this interview.. Why didn’t they get the interview first before Times Now..#PMModiSpeaksToTimesNow https://t.co/1RelYeT8Iq
— Ashim Mondal (@AshimMondal007) January 21, 2018
‘सरदार’ से कह देना ‘छेनू’ ने फिर याद किया है !! pic.twitter.com/OIlbEcWHnu
— Shilpi Singh (@ShilpiSinghINC) January 20, 2018
Republic & Arnab do all the hard work and in the end….
Times Now gets the reward. https://t.co/b357XEyRkM
— Sumit (@_RKSumit) January 21, 2018
दीपक कड़किया ने लिखा, ‘पहले जी न्यूज और अब टाइम्स नाउ, सिर्फ अर्नब बाकी है, पत्रकारों को बर्नाल का फैमिली पैक भेज दो।’नादिया आसिफ ने लिखा, ‘सभी पप्पेट्स को इंटरव्यू दे रहे हैं, सुधीर चौधरी, टाइम्स नाउ कार्टून्स, अर्नब गोस्वामी, बरखा दत्त, सरदेसाई और रवीश कुमार का सामना करने की हिम्मत नहीं है।’ वकील प्रशांत भूषण ने भी इस इंटरव्यू पर तंज कसा है और लिखा है कि अर्नब गोस्वामी अगला नंबर आपका है।
After his ‘exclusive’ with Z, Modi gives ‘exclusive’ interview to Times Now. Don’t worry Lord Arnab, your number is next. After all Bhakt channels must also have a pecking order for our Hon’ble PM!
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) January 21, 2018
Interview with all his puppets – Sudhir Chowdhary, Times Now cartoons, Arnab Goswami. Couldn’t face Dutt, Sardesai, Ravish Kumar?
— Nadia Asif (@Nadiassay) January 20, 2018
@TimesNow That PM’d choose Times Now was a foregone conclusion. It was really a choice between Times Now & Republic. I am sure Arnab will be recompensed sooner rather than later. When it comes to asking convenient questions, TN & Republic/Arnab are best bet.
— Susobhan Sarkar (@SarkarSusobhan) January 20, 2018
टाइम्स नाउ के इस इंटरव्यू में पीएम मोदी से उनके साढ़े तीन साल के कार्यकाल, रोजगार, जीडीपी, न्यायपालिका और राष्ट्रगान से जुड़े सवाल पूछे गये। टाइम्स नाउ से पहले पीएम मोदी ने हिन्दी न्यूज चैनल जी न्यूज को इंटरव्यू को दिया था।