मॉडलिंग की दुनिया से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वालीं मलाइका अरोड़ा की सोशल मीडिया में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उन्हें करीब 1 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। मलाइका इंस्टा पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों को फैंस खूब प्यार भी देते हैं लेकिन कई बार उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ जाता है। ऐसा ही हुआ है मलाइका की लेटेस्ट तस्वीर के साथ।

मलाइका ने मंगलवार 26 जनवरी को अपनी एक फोटो पोस्ट की जिसके बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। ट्रोल करने वाले लिखने लगे कि अब आपकी उम्र हो गई है जो इस मेकअप से छिपने वाली नहीं है। वहीं ऐसे कुछ अन्य यूजर्स लिख रहे हैं कि फोटो देखकर पता नहीं चल पा रहा है कि आपके चेहरे पर मेकअप है या आप मेकअप पर हैं? कुछ यूजर्स उनके निजी जीवन से जुड़े मामलों पर भी अभद्र कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

ऐसा नहीं है कि मलाइका को सभी ट्रोल ही कर रहे हैं। बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो मलाइका की तारीफ भी कर रहे हैं। ये लोग मलाइका की खूबसूरती की तारीफों वाले कमेंट्स कर रहे हैं। मलाइका के कुछ फैंस उन्हें ट्रोल करने वालों को इग्नोर करने की बात करते हुए अपना सपोर्ट जाहिर कर रहे हैं।

बता दें कि मलाइका से पहले अभी हाल ही में इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल को भी उनके मेकअप के लिए बुरी तरह ट्रोल किया गया था। जिस सोशल मीडिया ने रानू मंडल को स्टार बनाया था उसी के द्वारा रानू को ट्रोल होता देख उनकी मेकअप आर्टिस्ट तक को ओरिजनल विडियो के साथ सामने आना पड़ा था।

रही बात मलाइका की तो वह इन दिनों सिल्वर स्क्रीन से तो दूर हैं लेकिन अपने मॉडलिंग असाइनमेंट औऱ अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। मलाइका इन दिनों तमाम ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर रही हैं जिसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया में शेयर भी करती हैं।

मलाइका अरोड़ा की इन दिनों जिस चीज के लिए सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह है अर्जुन कपूर संग उनका लव अफेयर। मलाइका और अर्जुन पिछले कई महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया गॉसिप की मानें तो अगले साल दोनों शादी के बंधन में बंध भी सकते हैं।