बिहार प्रदेश अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि जो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उंगली या हाथ उठाएगा तो उसका हाथ काट दिया जाएगा। नित्यानंद के इस बयान पर विपक्ष ने बीजेपी पर खूब निशाना साधा और उनकी कड़ी आलोचना भी की थी जिसके बाद नित्यानंद ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी। वहीं इस मामल के तूल पकड़ने के बाद आम आदमी पार्टी विधायक अलका लाम्बा ने नित्यानंद को भाजपा का दंगाई कह दिया है। अलका लाम्बा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “चल बे हट भाजपा के दंगई.. तेरे उंगली तोड़ने और कत्लेआम मचाने से पहले देश की जनता तुम चमचों और दंगाइयों को ही उठाकर सत्ता से बाहर फैंक देगी।”
अलका के इस ट्वीट पर कई लोग उनकी तारीफ करते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा “सिर्फ सत्ता से ही नहीं जनता इतनी परेशान है कि अब भाजपाइयों को दुनिया से उठाकर फेंकने लगी है।” एक ने लिखा “यह मेरी इच्छा है कि गुजरात चुनाव में बीजेपी को करारी हार मिले। बीजेपी बहुत ही घमंडी पार्टी बन गई है।” एक ने लिखा “अब समय आ गया है बीजेपी को उसी की भाषा में जवाब देने का। भगवान शिव ने भी दुष्टों के नाश के लिए शस्क्ष उठाए थे, हमें भी उठाने पड़ेंगे।” एक ने लिखा “संघी सरकार चला रहे है या कसाई खाना, कोई हाथ काट रहा है, कोई गर्दन, कोई जबान, कोई नाक तो कोई सिर।” इसी तरह कई अन्य लोगों ने भी नित्यानंद राय के बयान पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दीं।
It my wish that Bjp become big looser in Gujrat. Bjp egoistic party ban gayi hai
— amit sharma (@ak167616) November 21, 2017
सिर्फ सत्ता से ही नहीं ,जनता इतनी त्रस्त है कि दुनिया से उठाकर बाहर फेंकने लगी है अब भाजपाईयों को.
— M (@BrightDays19) November 21, 2017
अब time आ गया है @BJP4India को उसी की भाषा में जवाब देने का।
भगवान शिव ने भी दुष्टों के नाश के लिए शस्त्र उठाये थे, हमें भी उठाने ही पड़ेंगे।— Ankur Katiyar(@ashusampurna) November 21, 2017
संघी सरकार चला रहे या कसाईखाना कोई हाथ काट रहा है कोई गर्दन कोई जबान. कोई नाक कोई सर..
— coffie wala (@coffie_wala) November 21, 2017
बता दें की सांसद नित्यानंद राय ने सोमवार को कहा था कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नेतृत्व करने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया था। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। अगर कोई भी उंगली या हाथ उनके खिलाफ उठा, तो उसे तोड़ या काट दिया जाएगा।” राय ने यह बात वैश्य और कनु (ओबीसी) समुदायों द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान कही थी। नरेंद्र मोदी की अतीत से लेकर पीएम बनने की यात्रा को याद करते हुए नित्यानंद ने कहा था, ”जिनकी मां खाना परोसती थी, नरेंद्र मोदी को खाना खिलाने बैठी थी, उस थाली में मां को ना बेटा और बेटे को ना मां दिखाई देती थी। आज उस परिस्थिति से उठकर वह देश से पीएम बने हैं। गरीब का बेटा, उसका स्वाभिमान होना चाहिए, एक एक व्यक्ति को इसकी इज्जत होनी चाहिए।” राय ने आगे कहा, ”उनकी ओर उठने वाली उंगली को, उठने वाले हाथ को…हम सब मिलके…या तो तोड़ दें, जरूरत पड़ी तो काट दें”।